अधिकारियों का अमीरों, विदेशी कंपनियों पर अधिक कर लगाने का सुझाव
मुंबई : ईमानदार करदाताओं को मिले राहत : इसमें कहा गया कि कर राहत सिर्फ ईमानदार और अनुपालन करने वाले करदाताओं को ही दी जानी चाहिए. विशेष रूप से ऐसे करदाताओं को जो समय पर रिटर्न दाखिल करते हैं. सरकार को मिलेंगे 2700 करोड़ रुपये : इसमें कहा गया है कि बजट में सुपर-रिच पर […]
मुंबई : ईमानदार करदाताओं को मिले राहत : इसमें कहा गया कि कर राहत सिर्फ ईमानदार और अनुपालन करने वाले करदाताओं को ही दी जानी चाहिए. विशेष रूप से ऐसे करदाताओं को जो समय पर रिटर्न दाखिल करते हैं. सरकार को मिलेंगे 2700 करोड़ रुपये : इसमें कहा गया है कि बजट में सुपर-रिच पर जो कर- अधिभार लगाया गया है उससे सरकार को सिर्फ 2,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
ऐसे में सुपर-रिच के लिए कर स्लैब बढ़ाने का सुझाव दिया गया है.अधिकारियों ने अतिरिक्त राजस्व जुटाने को कोविड-19 उपकर लगाने का भी सुझाव दिया है. इसमें कहा गया है कि एकबारगी चार प्रतिशत के कोविड राहत उपकर से जरूरी पूंजी निवेश वित्तपोषण में मदद मिलेगी. शुरुआती अनुमान के अनुसार इस तरह के उपकर से 15,000 से 18,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं.