Rajendra Nagar Incident: कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत मामले में सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इस मामले में राजनीति भी जारी है. अब इस घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. न्यूज चैनल के हवले से खबर है कि कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा ने हादसे से तीन दिन पहले ही जलभराव की शिकायत की थी. छात्रा ने पीडब्ल्यूडी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा को अधिकारियों का फोन भी आया था. जिसमें बताया गया था कि उनकी शिकायत एमसीडी को भेज दी गई है.
पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल के माध्यम से की गई थी शिकायत
छात्रों ने कोचिंग सेंटर में जलभराव को लेकर पहले ही कई बार शिकायत कर चुके थे. यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने हादसे से ठीक एक दिन पहले बेसमेंट में बिना NOC के क्लास लेने की शिकायत की थी. शिकायत में छात्र ने बड़ी दुर्घटना की ओर से इशारा भी किया था.
बेसमेंट में पानी भर जाने से गई थी तीन छात्रों की जान
शनिवार 27 जुलाई को शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के ‘बेसमेंट’ में बारिश का पानी घुसने के बाद तीन छात्रों की मौत हो गई थी. घटना में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल स्थित एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में हुई है.
कोचिंग सेंटर मामले में अबतक 7 की गिरफ्तारी
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे की जांच तेजी से की जा रही है. इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर एमसीडी को नोटिस भेजा है, वहीं 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.