Olympic 2028 : ओलंपिक में 128 साल बाद हुई क्रिकेट की इंट्री, इन खेलों को भी किया गया शामिल

अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने क्रिकेट समेत जिन अन्य खेलों को शामिल किया है वो हैं- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2023 6:18 PM
an image

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ(IOC) ने शुक्रवार को 2028 में होने वाले लाॅस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के फैसले को हरी झंडी दे दी है. आईओसी के कार्यकारी अध्यक्ष थॉमस बाख ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का ऐलान किया. आईओसी के खेल निर्देशक किट मैककोनेल ने प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि लॉस एंजलिस की समिति ने पांच खेलों को शामिल करने का फैसला किया है जिसमें से एक क्रिकेट भी है. ओलंपिक के आयोजकों ने पूरे 128 साल के बाद क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की थी.

Olympic 2028 : ओलंपिक में 128 साल बाद हुई क्रिकेट की इंट्री, इन खेलों को भी किया गया शामिल 3
आईओसी ने पांच खेलों को किया शामिल

अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने क्रिकेट समेत जिन अन्य खेलों को शामिल किया है वो हैं- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश है. क्रिकेट अपने सबसे छोटे यानी टी-20 फॉरमेट में खेला जाएगा. हर ओलंपिक होस्ट सिटी को किसी भी खेल को शामिल करने से कुछ वर्ष पूर्व इसकी अनुमति लेनी पड़ती है. गुरूवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुए इग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने की.

Olympic 2028 : ओलंपिक में 128 साल बाद हुई क्रिकेट की इंट्री, इन खेलों को भी किया गया शामिल 4
आईसीसी की बड़ी जीत

क्रिकेट का खेल भारतीय उपमहाद्वीप में काफी प्रचलित है, इसमें रुचि लेने वाले दर्शक विश्व में करोड़ों की संख्या में हैं. आईसीसी भी चाह रहा है कि क्रिकेट विश्व में बड़े स्तर पर फैले. 2024 में होने वाला टी-20 विश्व कप भी अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाला है. अब ओलंपिक में क्रिकेट के जुड़ जाने को आईसीसी की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

Exit mobile version