Loading election data...

Bihar News: बिहार के उत्पल कुमार बने लोकसभा महासचिव, ओम बिरला ने की पद पर नियुक्ति

Bihar News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को बिहार के उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा सचिवालय और महासचिव के पद पर नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 8:36 PM

Bihar News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को बिहार के उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा सचिवालय और महासचिव के पद पर नियुक्त किया है. बता दें कि उत्पल कुमार सिंह बिहार के जमुई से ताल्लुख रखते हैं. उत्पल कुमार सिंह भारतीय प्रशासिक सेवा से सेवानिवृत्त है. 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव के रैंक के लोकसभा सचिवालय और महासचिव के पद को संभालेंगे.

उत्पल कुमार सिंह को भारतीय प्रशासिक सेवा का 34 वर्ष का अनुभव है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में अर्थव्यवस्था और शासन के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. इस अवधि के दौरान उन्होंने अवसंरचना और विशेषकर लोक कार्य, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी; कृषि और बागवानी; मानव संसाधन; पुलिस और कार्मिक प्रबंधन; सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का प्रबंधन; विश्व बैंक और अन्य विदेशी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के प्रबंधन और हरिद्वार में अर्ध कुंभ जैसे महोत्सव के प्रबंध आदि जैसे विविध क्षेत्रों में नीति-निर्माण और प्रबंध कार्य किया है.

Also Read: Farmer Protest: किसान आंदोलन पर बढ़ी मोदी सरकार की मुसीबत, सहयोगी पार्टी RLP ने NDA से अलग होने की बात कही

उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में ढाई वर्ष से भी अधिक समय के अपने कार्यकाल में उन्होने राज्य और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के प्रबंधन और नीति निरूपण मैं दक्षतापूर्वक कार्य किया . उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभालने से पूर्व उत्पल कुमार ने उत्तराखंड सरकार में उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित विभिन वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएँ प्रदान कीं. उन्होंने केंद्र में भी कृषि और कृषक कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है . इससे पूर्व वह लोकसभा सचिवालय के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version