16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओम बिड़ला ने कहा- नए संसद भवन में दिखेगी सभी राज्यों की संस्कृति की झलक, जानिए कब तक बनकर होगा तैयार

सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बन रहे नए संसद भवन का काम जोरों पर चल रहा है. अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल का शीतकालीन सत्र नयी इमारत में होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, यह भारत के सभी राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने अपने 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर कहा कि सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) के तहत बन रहे नए संसद भवन का काम जोरों पर चल रहा है. अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल का शीतकालीन सत्र (Winter Session) नयी इमारत में होगा. उन्होंने कहा कि यह आधुनिक भारत और हमारे समृद्ध इतिहास दोनों की झलक दिखाएगा. यह भारत के सभी राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा. गौरतलब है कि बिरला को 19 जून, 2019 को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.

17वीं लोकसभा में 106% हुआ कामकाज

ओम बिड़ला का कहना है कि कोरोना महामारी ने हमें कई बातें सिखाई हैं. हमने सत्र चलाने के लिए कई तरीके निकाले, सुरक्षा, प्रोटोकॉल और कामकाज के बीच जबरदस्त सामंजस्य बनाया. उन्होंने कहा कि इस दौरान सांसदों से भी खूब सहयोग मिला. ओम बिड़ला ने कहा कि हमने सभी सांसदों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया, जिसके परिणाम बहुत सकारात्मक निकला. आलम यह है कि अब तक चली 17वीं लोकसभा में 106% कामकाज हुआ और इस दौरान सरकार-विपक्ष दोनों का सहयोग मिला.

चर्चा और बहस है लोकतंत्र का आभूषण

बिरला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा कि सांसदों को संसद में बोलते समय अनावश्यक आक्रामकता और शोर-शराबे से बचना चाहिए। बिरला ने कहा, ‘‘चर्चा, बहस संसदीय लोकतंत्र के महत्वपूर्ण अंग हैं। बहस के दौरान एक-दूसरे पर कटाक्ष करना भी स्वीकार्य है। लेकिन संसद में सांसदों को अनावश्यक आक्रामकता और शोर-शराबे से बचना चाहिए।” उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं द्वारा संसद का इस्तेमाल निराधार आरोप लगाने और जवाबी आरोप लगाने के लिए एक मंच के रूप में नहीं किया जाना चाहिए।

भड़काऊ बयानों पर लगे लगाम- बिड़ला 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संविधान के समक्ष सभी धर्म समान हैं. उन्होंने कहा कि सांसदों को किसी भी धर्म के बारे में भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए और हर समय संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में रविवार को तीन साल पूरे करने वाले बिरला ने अब तक की यात्रा को सफल बनाने में योगदान देने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि इस अवधि के दौरान सदन की औसत उत्पादकता 100 प्रतिशत से ऊपर रही है. उन्होंने कहा कि सदन में 17वीं लोकसभा में अब तक आठ सत्रों में लगभग एक हजार घंटे कामकाज हुआ है.

Also Read: हंगामा करने वाले सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की चेतावनी, अगर अब भी नहीं सुधरे तो…

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें