21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय नौसेना के INS तेग ने 8 भारतीयों समेत 9 क्रू मेंबर्स को बचाया, ओमान तट के पास डूबा जहाज

Oman Coast Capsized: ओमान तट के पास डूबे, कोमोरोस के ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर सवार 13 भारतीयों में से 8 को भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तेग ने बचा लिया है. इसके अलावा एक श्रीलंकाई क्रू मेंबर को भी बचाया.

Oman Coast Capsized: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तेग ने 8 भारतीयों और 1 श्रीलंकाई सहित 9 नाविकों को बचाया है, जो 15 जुलाई को ओमान तट पर पलटे कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर पर सवार थे. इस जहाज पर कुल 13 भारतीय सवार थे. ​​रक्षा अधिकारी ने बताया, अभी भी क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

जहाज ‘एमटी फाल्कन प्रेस्टीज’ ने 14 जुलाई को रात में भेजा था संकेत

जहाज ‘एमटी फाल्कन प्रेस्टीज’ ने 14 जुलाई को रात लगभग 10 बजे ओमान तट के पास संकट की सूचना भेजी थी. मालवाहक जहाज पर चालक दल के 16 लोग थे, जिनमें से 13 भारतीय नाविक भी हैं.

जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाहर से हुआ था रवाना

जहाजरानी वेबसाइट ‘मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम’ के अनुसार, यह जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाहर से रवाना हुआ था और यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था. दुक्म बंदरगाह ओमान की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का मुख्य हब है.

Also Read: श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 कप्तान Dhammika Niroshana की गोली मारकर हत्या

Also Read: Karnataka Reservation: 100% आरक्षण की खबर से बवाल, महिषी रिपोर्ट के आधार पर तैयार हुआ बिल, जानें क्या है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें