Oman Coast Capsized: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तेग ने 8 भारतीयों और 1 श्रीलंकाई सहित 9 नाविकों को बचाया है, जो 15 जुलाई को ओमान तट पर पलटे कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर पर सवार थे. इस जहाज पर कुल 13 भारतीय सवार थे. रक्षा अधिकारी ने बताया, अभी भी क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
जहाज ‘एमटी फाल्कन प्रेस्टीज’ ने 14 जुलाई को रात में भेजा था संकेत
जहाज ‘एमटी फाल्कन प्रेस्टीज’ ने 14 जुलाई को रात लगभग 10 बजे ओमान तट के पास संकट की सूचना भेजी थी. मालवाहक जहाज पर चालक दल के 16 लोग थे, जिनमें से 13 भारतीय नाविक भी हैं.
जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाहर से हुआ था रवाना
जहाजरानी वेबसाइट ‘मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम’ के अनुसार, यह जहाज दुबई के हमरिया बंदरगाहर से रवाना हुआ था और यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था. दुक्म बंदरगाह ओमान की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का मुख्य हब है.
Also Read: श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 कप्तान Dhammika Niroshana की गोली मारकर हत्या