Net Worth Omar Abdullah : कितनी है उमर अब्दुल्ला के पास संपत्ति, जानें यहां

Net Worth Omar Abdullah : उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. जानें उनके पास कितनी संपत्ति है.

By Amitabh Kumar | October 17, 2024 5:54 AM
an image

Net Worth Omar Abdullah : नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार बनी है. दूसरी बार मुख्यमंत्री बने उमर अपने दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद इस पद पर आसीन होने वाले अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं. तो आइए आपको आज बताते हैं उनकी संपत्ति के बारे में…

उमर अब्दुल्ला के पास कितनी है संपत्ति?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनाव के दौरान हलफनामा दायर किया था जिसके अनुसार, उनकी घोषित कुल संपत्ति 54.45 लाख रुपये है. इसमें मात्र 95,000 रुपये की नकदी की बात कही गई. उमर की संपत्ति का बड़ा हिस्सा विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा है. जम्मू-कश्मीर के नये सीएम को एचडीएफसी बैंक, SBI, और जेएंडके बैंक पर भरोसा है जिनमें उनके एफडी हैं. इन बैंकों में कुल मिलाकर उनकी लगभग 23.50 लाख रुपये की FD है. इसके अलावा, उनके पास 30 लाख रुपये मूल्य के गहने भी हैं. उनकी आय का सार्स मुख्य रूप से पूर्व विधायक और सांसद के रूप में उनकी पेंशन है.

लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को मिली थी करारी हार

उमर अब्दुल्ला इससे पहले 2009 से 2014 के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, जब यह पूर्ण राज्य हुआ करता था. इस साल जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में करारी हार के केवल 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने तक, उमर अब्दुल्ला का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

Read Also : उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के CM पद की शपथ, विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं

कुछ दिन पहले हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं. 5 निर्दलीय और आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र विधायक ने भी एनसी-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दिया है.

Exit mobile version