17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron in India: राजस्थान में एक दिन में सबसे ज्यादा 52 ओमिक्रॉन के केस मिले, गुजरात में 23 लोग संक्रमित

Omicron Cases in India: राजस्थान में एक दिन में सबसे ज्यादा 52 ओमिक्रॉन के केस मिले, गुजरात में 23 लोग संक्रमित. भारत में कोरोनावायरस के नये वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के 161 नये केस सामने आये.

नयी दिल्ली: भारत में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के नये वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के शनिवार को 161 नये केस सामने आये. ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के सबसे ज्यादा 52 केस राजस्थान (Omicron in Rajasthan) में मिले, जबकि गुजरात (Omicron in Gujarat) में 23 लोग संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही भारत में ‘ओमिक्रॉन’ संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,431 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आये हैं. इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गये हैं, या देश से चले गये हैं. कोरोना वायरस के नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आये हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आये हैं.

राजस्थान में और 52 लोगों के कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में शनिवार तक कुल 121 लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 52 नये मामले आये, जिनमें से जयपुर में 38, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर में 3-3, जोधपुर में दो तथा अजमेर, सीकर एवं भीलवाड़ा में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है.

Also Read: Omicron Death : भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से महाराष्ट्र में पहली मौत, नाइजीरिया से लौटा था पिंपरी-चिंचवड़

गुजरात में शनिवार को ओमिक्रॉन के 23 नये मामले आने से राज्य में कोविड-19 के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 136 हो गये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में इससे एक दिन पहले ऐसे 16 मामले आये थे. अकेले अहमदाबाद शहर में ओमिक्रॉन के 11 नये मामले आये. इसके बाद सूरत में 4, बड़ोदरा, आणंद और कच्छ में 2-2 मामले आये तथा खेडा और राजकोट में एक-एक मामला आया.

इन मरीजों में से केवल 12 ने हाल में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है. राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 65 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 11 को शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. अहमदाबाद शहर में ओमिक्रॉन के अब तक सबसे अधिक 50 मामले आये. इसके बाद बड़ोदरा में 23, सूरत में 16 और आणंद में 13 मामले आये.


16 हजार से अधिक कोरोना के मामले आये सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकड़े को पार कर गये, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गयी है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गयी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,775 नये मामले सामने आये हैं तथा 220 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गयी है.

Also Read: Omicron Variant: भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या पहुंची 782, ओड़िशा में सामने आया एक और मामला

देश में 6 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नये मामले सामने आये थे. वहीं, 30 नवंबर को उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गयी थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मामले संक्रमण के मामलों का 0.30 प्रतिशत हैं, जबकि संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है. इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,420 की वृद्धि हुई है.

दिसंबर में एक करोड़ से अधिक लोग थे कोरोना से संक्रमित

देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गयी थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गये थे.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें