डेल्टा से ज्यादा तबाही फैलाएगा ओमिक्रॉन! एक्सपर्ट ने बताया- इस समय पीक पर रहेगा Omicron Variant

बीते साल जिस तरह कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने देश में तबाही मचाई थी, वैसा ही कोहराम कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन मचा सकता है. डॉ क्रिस्टोफर मरे का कहना है कि, बहुत कम समय में ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनिया के अधिकांश देशों में फैल गया है. भारत में भी इससे संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 12:07 PM
an image

बीते साल जिस तरह कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने देश में तबाही मचाई थी, वैसा ही कोहराम कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन मचा सकता है. जनवरी महीने में ही ये पीक पर आ सकता है. इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के निदेशक और यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स साइंसेज के अध्यक्ष डॉ क्रिस्टोफर मरे ने इसकी संभावना जताई है. उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि देश में ओमिक्रॉन की वहीं बढ़त देखने को मिल रहा है जैसी डेल्टा वेरिएंट की देखने को मिली थी.

डरा रहे हैं आंकड़े: डॉ क्रिस्टोफर मरे का कहना है कि, बहुत कम समय में ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनिया के अधिकांश देशों में फैल गया है. भारत में भी इससे संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में आज यानी बुधवार को ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महज कुछ दिन में कई राज्यों में ओमिक्रॉन अपना पांव पसार चुका है. मरे ने बातचीत में बताया कि, आने वाले दो महीने में ही ओमिक्रॉन दुनिया के करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों को संक्रमित करेगा.

जल्द पीक पर होगा ओमिक्रॉन: डॉ क्रिस्टोफर मरे ने आशंका जताई है कि, जनवरी के मध्य तक ओमिक्रॉन पीक पर होगा. उन्होंने कहा कि अप्रेल में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या डेल्टा वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या से तीन गुना होगी. जनवरी से फरवरी के बीच भारत में यह पीक पर होगा. हालांकि, उन्होंने कहा है कि राहत की बात यहीं है कि डेल्टा की तरह ओमिक्रॉन से लोगों की मौत नहीं होगी. मौत के आंकड़े कमतर ही रहेंगे.

भारत में भी बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या: गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. बीते एक दिन में देश में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना से 534 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 15,389 रिकवरी हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 35,018,358 कुल मामले हो गये हैं. जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है.

कोरोना से अब तक 4,82,551 कुल मौतें हो चुकी है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले सामने आये हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version