Omicron से निपटने में अफ्रीकी देशों को मदद के लिए भारत तैयार, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
Omicron Corona Variant विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार मेड-इन-इंडिया टीकों की आपूर्ति सहित ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने में अफ्रीका में प्रभावित देशों का समर्थन करने के लिए तैयार है. मंत्रालय ने कहा कि आपूर्ति कोवैक्स के माध्यम से या द्विपक्षीय रूप से की जा सकती है.
Omicron Corona Variant विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार मेड-इन-इंडिया टीकों की आपूर्ति सहित ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने में अफ्रीका में प्रभावित देशों का समर्थन करने के लिए तैयार है. मंत्रालय ने कहा कि आपूर्ति कोवैक्स के माध्यम से या द्विपक्षीय रूप से की जा सकती है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में सरकार ने मलावी, इथियोपिया, जाम्बिया, मोजाम्बिक, गिनी और लेसोथो जैसे अफ्रीकी देशों सहित कोविशील्ड टीकों की आपूर्ति के लिए कोवैक्स द्वारा अब तक दिए गए सभी आदेशों को मंजूरी दे दी है.
In this regard, the Government has cleared all orders placed so far by COVAX for supplies of COVISHIELD vaccines including to African countries like Malawi, Ethiopia, Zambia, Mozambique, Guinea and Lesotho: Ministry of External Affairs (MEA)
— ANI (@ANI) November 29, 2021
मंत्रालय ने कहा कि हमने बोत्सवाना को कोवाक्सीन की आपूर्ति को भी मंजूरी दे दी है. बताया गया कि द्विपक्षीय रूप से या कोवैक्स के माध्यम से अनुमानित किसी भी नई आवश्यकता पर शीघ्रता से विचार किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, परीक्षण किट, दस्ताने, पीपीई किट और वेंटिलेटर जैसे चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए भी तैयार है.
बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन द्वारा जी-7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक में ओमिक्रॉन के फैलने और उसके रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जाएगी. जी-7 देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. उधर, डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है ओमिक्रॉन से खतरा बहुत अधिक हो सकता है.
इन सबके बीच, स्काटलैंड में सोमवार को 6 लोग कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट आए हैं. वहीं, लंदन में भी इसके दो मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसी के साथ ब्रिटेन में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है. स्कॉटिश सरकार ने कहा कि चार मामले लानार्कशायर में और दो ग्रेटर ग्लासगो और क्लाइड क्षेत्र में पाए गए हैं.
Also Read: जापान के होंशू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 रही तीव्रता