Omicron Cases in India: केरल में ओमिक्रॉन का ब्लास्ट, 19 नये संक्रमित मिले

Omicron Cases in India LIVE: भारत में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. विशेषज्ञों ने फरवरी तक इसकी वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है. केरल में आज 19 नये मामले आये, तो हरियाणा में 1.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2021 11:01 PM

मुख्य बातें

Omicron Cases in India LIVE: भारत में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. विशेषज्ञों ने फरवरी तक इसकी वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है. केरल में आज 19 नये मामले आये, तो हरियाणा में 1.

लाइव अपडेट

केरल में ओमिक्रॉन का ब्लास्ट, 19 नये संक्रमित मिले

केरल में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 19 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गयी. 19 मामलों में से 11 एर्नाकुलम में, 6 तिरुवनंतपुरम में और एक-एक त्रिशूर और कन्नूर में सामने आये.

हरियाणा में फिर मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का केस, संक्रमितों की संख्या हुई 10

हरियाणा में रविवार को ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण का एक और मामला सामने आया. इसके साथ ही वायरस के इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंचकुला जिले में कालका से 23 वर्षीय एक महिला अमेरिका से लौटी थी. वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पायी गयी है. फरीदाबाद, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम और यमुनानगर में पहले ही ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश पहुंचा कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे दी है. रविवार को ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया. राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने यह जानकारी दी. अवस्थी ने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी और उसमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे.

जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्र और 3 स्टाफ कोरोना से संक्रमित मिले

महाराष्ट्र के अहमदनगर के टकली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्र और 3 स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. अहमदनगर के डीएम राजेंद्र भोसले ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, 290 संक्रमित मिले, 1 की मौत

दिल्ली में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 290 लोग संक्रमित पाये गये.

नाइजीरिया से असम लौटे व्यक्ति के परिवार के 4 सदस्य कोरोना से संक्रमित

नाइजीरिया से असम लौटा 57 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके परिवार के चार सदस्य और उसकी घरेलू सहायिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

ब्रिटेन से लौटे 4 लोग पश्चिम बंगाल में संक्रमित पाये गये

ब्रिटेन से लौटे चार लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. चारों लोगों को शहर के एक अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है. स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

देश के 19 राज्यों तक फैला ओमिक्रॉन

देश के 19 राज्यों तक ओमिक्रॉन का संक्रमण पहुंच चुका है. मध्य प्रदेश में 8 और हिमाचल प्रदेश में इसका पहला मामला सामने आया है. वहीं, इससे पहले 17 राज्यों तक संक्रमण पहुंचा था.

मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के 8 मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के आठ नए संक्रमित मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला

हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताय कि संक्रमित 18 दिसंबर को कनाडा से लौटा था. मरीज का नवीनतम आरटीपीसीआर नकारात्मक है और उसके तीन करीबी संपर्कों ने भी नकारात्मक परीक्षण किया है.

ओडिशा में ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज

ओडिशा में ओमिक्रॉन के 4 नए मरीज मिले हैं. विदेशों से यात्रा कर लौटे 4 लोगों में नए वैरिएंट की पुष्टी हुई है. जिसके बाद यहां ओमिक्रॉन के कुल मामले 8 हो गए हैं.

कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ फैसले लिए गए हैं. इनमें से एक फैसला नाइट कर्फ्यू का है. 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा.

मन की बात में पीएम ने किया सतर्क

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि "हमें याद रखना चाहिए कि कोविड-19 के एक नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने हमारे दरवाजे खटखटाए हैं. इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए नागरिकों के रूप में हमारा प्रयास महत्वपूर्ण है.

वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार (मुफ्त चैनल) के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 148.37 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई हैं. 17.90 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

24 घंटे में 32 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 32,90,766 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 141.37 करोड़ से अधिक हो गया है. 98.40% की रिकवरी दर मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.62% पिछले 42 दिनों से 1% से कम बनी हुई है.

ओमिक्रॉन से निपटने के लिए कितने तैयार हम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कल कहा कि देश में कोरोना से जंग लड़ने के लिए तैयारी की गई है. देश में 1 लाख 40 हजार आइसीयू बेड है. 90 हजार विशेष बेड बच्चों के लिए है. 3 हजार से ज्यादा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स काम कर रहे हैं.

देश में ओमिक्रॉन  के कुल 422 मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हुई. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं. ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.

भारत में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. विशेषज्ञों ने फरवरी तक इसकी वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से होने वाले खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार को देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने न केवल लोगों को सुरक्षा के उपाय करने की अपील की बल्कि कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. पीएम मोदी ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है.

पीएम की घोषणा की बड़ी बातें

देश के नाम पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन में कोरोना संक्रमण से सावधान रहने की सलाह दी. कोरोना को हराने के लिए गाइडलाइंस फॉलो करने के निर्देश दिएं. 15 से 18 साल के बच्चों का 3 जनवरी से वैक्सीनेशन करने की घोषणा की तो वहीं 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की बूस्टर डोज देने, 60 साल से ऊपर के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर डोज दिए जाने का ऐलान किया. जल्द ही नेजल और डीएनए वैक्सीन की शुरुआत होगी, पीएम मोदी लोगों को सावधान किया.

राजस्थान में ओमिक्रॉन के 22 मामले

राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 22 मामले सामने आए हैं.

उमर अब्दुल्ला ने मांगी बूस्टर डोज

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज के पर्याप्त आपूर्ति करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version