Omicron Coronavirus LIVE Updates: ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से 14 मौत, भारत के ये राज्‍य बढ़ा रहे हैं टेंशन

LIVE India Omicron Cases (ओमिक्रॉन वैरिएंट) COVID-19 Corona New Variant: कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में ओमिक्रोन के मामले 213 तक पहुंच गये हैं. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़ें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 2:22 PM

मुख्य बातें

LIVE India Omicron Cases (ओमिक्रॉन वैरिएंट) COVID-19 Corona New Variant: कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में ओमिक्रोन के मामले 213 तक पहुंच गये हैं. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़ें…

लाइव अपडेट

मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए

भारत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन' के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

जयपुर में चार और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित

जयपुर में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के चार और रोगी मिले हैं जिनमें से एक विदेशी नागरिक का दिल्ली में उपचार चल रहा है. यहां के सरकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि जीनोम सीक्वेंस में चार लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से 14 मौत 

ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है. इधर ब्रिटेन ने जानकारी दी है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित 129 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. अब तक 14 लोगों की मौत भी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से हुई है.

डॉ. एस के सरीन ने कहा

डॉ. एस के सरीन (निदेशक, आईएलबीएस दिल्ली) ने कहा है कि मेरी राय में बूस्टर एक जरूरी है. जब आप किसी वैक्‍सीन की दो खुराकें लेते हैं तो आपका प्रोटेक्‍शन लेबल कम हो जाता है. तीसरी खुराक या बूस्टर हो तो गंभीर संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम हो जाती है.

ओमिक्रोन बहुत संक्रामक वायरस

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ओमिक्रोन बहुत संक्रामक वायरस है. हमें अपनी सुरक्षा के लिए दो काम करने की जरूरत है...पहला है वैक्सीन लेना और दूसरा है कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना.

ओमिक्रॉन को लेकर सर्वदलीय बैठक

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए.

राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 और मरीज

राजस्थान में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 और मरीज मिले हैं.

56,89,395 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई

भारत में पिछले 24 घंटे में 56,89,395 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया अनुरोध

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 की नई लहर के बीच उन लोगों से वैक्‍सीन लगवाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक संक्रमण रोधी वैकसीन नहीं लगवाया है. राष्ट्रपति ने कहा कि यह देश के प्रति उनका कर्तव्य है.

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 78,190

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 78,190 हैं ​जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट 98.40% है. ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 213 है.

देश में ओमिक्रॉन के 213 केस

देश में ओमिक्रॉन के 213 केस अबतक सामने आये हैं. दिल्ली में 57 और महाराष्ट्र में 54 मामले अभी तक मिले हैं. इधर पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,317 नए मामले आए हैं जबकि 318 मरीजों की मौत हुई है.

8 पुलिसकर्मी सहित 10 व्यक्ति COVID19 पॉजिटिव

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले किये गये आरटी-पीसीआर टेस्‍ट में 8 पुलिसकर्मी सहित 10 व्यक्ति COVID19 पॉजिटिव पाये गये हैं. लगभग 3,500 नमूनों का टेस्‍ट किया गया था. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.

डॉक्टर भी कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित

तेलंगाना में ओमिक्रॉन मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर भी कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित पाये गये हैं.

दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 मामले, तीन मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां लोक नायक अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित 34 मरीजों में से तीन का कोई यात्रा इतिहास नहीं है. मंत्री ने कहा कि राजधानी में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है.

ओमिक्रॉन के चलते यूरोप में एक और ‘तूफान'

यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सरकारों को ओमिक्रॉन स्वरूप के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' के लिये तैयार रहने को कहा. ओमीक्रोन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है.

फरवरी में आएगी कोरोना की तीसरी

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिक तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. भारत में ओमिक्रॉन की वजह से फरवरी 2022 में कोविड की नई लहर आने की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईटी कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल और मॉडल के सह-संस्थापक यानी आईआईटी हैदराबाद के एम विद्यासागर ने का मानना है कि “सबसे खराब स्थिति” में फरवरी में होगी. इस महीने रोज नये मामले 1.5 से 1.8 लाख के बीच हो सकते हैं.

भारत में ओमिक्रोन के केस 200 के पार, 77 ठीक हुए

भारत में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के 14 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अभी तक 220 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंगलवार को ओड़िशा में ओमिक्रोन के दो और जम्मू में तीन नये मामले सामने आये. दोनों राज्यों में इस वैरिएंट के पहले मामले हैं.

ऑस्ट्रेलिया में बढ़ी सख्ती

ऑस्ट्रेलिया की सबसे घनी आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में मंगलवार को पहली बार कोविड-19 के नये मामले 3,000 के पार चले गये. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सख्ती बढ़ा दी है. लोगों पर बूस्टर डोज लेने का दबाव बढ़ गया है. साथ ही यात्रा प्रतिबंध और भीड़ पर भी बैन लगाया जा रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version