18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron Coronavirus LIVE Updates: पंजाब में चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण दर 20.76 प्रतिशत

Omicron Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी भी डराने वाली है. ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. झारखंड में पहली बार ओमिक्रॉन से 14 लोगों के संक्रमित होने का मामला आया है. वहीं, पूर्व सीएम शिबू सोरेन दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

लाइव अपडेट

पंजाब में चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण दर 20.76 प्रतिशत

पंजाब में चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण दर 20.76 प्रतिशत हो गयी है. आज 7,396 नये मामले सामने आये हैं जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में आज सामने आये 41,327 केस, 29 की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 41,327 नये केस सामने आये जबकि 29 लोगों की मौत हुई है. आठ केस ओमिक्राॅन के सामने आये हैं.

विदेश से आने वाले यात्रियों को अब होम कोरेंटिन रहने की जरूरत नहीं

बीएमसी ने आज यह गाइडलाइन जारी की है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को अब होम कोरेंटिन रहने की अनिवार्य रूप से जरूरत नहीं है. साथ ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना भी जरूरी नहीं होगा. यह गाइडलाइन दुबई और यूएई से आने वाले यात्रियों पर लागू होगी.

आंध्रप्रदेश में आज मिले 4,570 नये मामले

आंध्रप्रदेश में आज 4,570 नये कोरोना संक्रमित मिले, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 27 हजार हो गयी है.

तमिलनाडु में स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तमिलनाडु में स्कूल बंद दिया गया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं.

नोएडा में प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. दरअसल कोरोना को कारण राज्य में कड़े निर्देश लागू कर दिए गए हैं. जिसके कारण प्रवासी मजदूरों को काम ढूंढने में दिक्कत हो रही है. एक मजदूर ने बताया कि हमारे पास चार दिनों से कुछ काम नहीं है.

यूपी में कोरोना के 1.03 लाख सक्रिय मामले

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि, देश-दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन दूसरी लहर की तुलना में काफी कमज़ोर है लेकिन इसका संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कोरोना के 1.03 लाख सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 1.01 लाख से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं. लखनऊ में आज 2,300 मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामले 16,300 है.

कोरोना केस में कमी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, दिल्ली में कोरोना के मीमलों में कमी आयी है. असपतालों में 26,000 बेड मरीजों से भरे हुए हैं और लगभग 13,000 बेड अभी भी खाली है.

23 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

कोरोना के कारण यूपी में 23 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज.

ICU में गायिका लता मंगेशकर

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा है कि, गायिका लता मंगेशकर को अभी देखभाल की जरूरत है. उन्हें इसलिए ICU में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.

कोरोना टीकाकरण के एक साल पूरे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में कोरोना टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर देश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान सबके प्रयास के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है. मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूं.

कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले सामने आये हैं. वहीं बीते एक दिन में कोरोना के 314 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से 1,38,331 लोग रिकवरी कर अपने घरों को लौट चुके हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के एक साल

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के एक साल पूरे हो गये हैं. साल 2021 में 16 जनवरी से ही कोरोना वेक्सीन की पहली डोज दी गई थी. बीते एक साल में भारत ने वैक्सीनेशन अभियान में कई रिकार्ड बनाएं हैं. अबतक लोगों को 156 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दे दी गई है.

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 875 नए मामले

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 875 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,52,255 हो गई है. जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या 8,921 है. वहीं, कोरोना से कुल डिस्चार्ज 1,42,764 लोग हुए है. और कोरोना से 570 लोगों की मौत हुई है.

झारखंड में ओमिक्रोन की दस्तक, 14 लोग संक्रमित

आइएलएस भुवनेश्वर ने झारखंड में ओमिक्रोन की पुष्टि कर दी है. एक जनवरी को भेजे गये 87 सैंपल में से 14 में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. जबकि एक संक्रमित में डेल्टा वैरिएंट और 32 सैंपल को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर से आयी रिपोर्ट में ओमिक्रोन के फैलाव की जानकारी दी गयी है, जिसके बाद राज्य में नये वैरिएंट को लेकर आदेश जारी किये गये हैं.

बिहार में कोरोना का कहर

बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते एक सप्ताह से राजधानी पटना में लगातार दो हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी पटना जिले में 2305 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. वहीं, पटना एम्स में आज तीन मरीजों की मौत कोरोना के इलाज के दौरान होने की खबर सामने आ रही है.

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसके पूर्व पहली लहर में 22 अगस्त 2020 को भी सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये थे. तब उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें