लाइव अपडेट
दिल्ली सरकार अपने वरिष्ठ नर्सिंग स्टाॅफ को निजी अस्पतालों में भेजेगी
दिल्ली सरकार अपने वरिष्ठ नर्सिंग स्टाॅफ को निजी अस्पतालों में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी बनायेगी.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 39,207 केस सामने आये 53 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 39,207 केस आज सामने आये जबकि 53 लोगों की मौत हुई है. आज मुंबई में भी केस कल की अपेक्षा ज्यादा आये हैं.
15-18 के 50 प्रतिशत किशोरों ने लिया वैक्सीन का पहला डोज
15-18 के 50 प्रतिशत किशोरों ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
केरल में आज सामने आये 28,481 केस, 39 की मौत
केरल में आज सामने आये 28,481 केस, जबकि 39 की मौत हुई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,42,512 हो गयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने को कहा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है, क्योंकि कई क्षेत्रों में पाॅजिटिविटी बढ़ रही है.
50 लाख से अधिक लोगों ने लिया प्रिकाॅशन डोज
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी है कि देश में 50 लाख से अधिक लोगों ने लिया प्रिकाॅशन डोज लिया है, जिसमें हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक के लोग शामिल हैं.
डरा रहे हैं आंकड़े
भारत में एक दिन में कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने भले ही संक्रमितों की संख्या में गिरवत आयी है. लेकिन आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. वहीं, आज के आंकड़े जोड़कर देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई.
कोरोना के 2.38 लाख केस
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.38 लाख केस सामने आये हैं. 310 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं, एक दिन में कोरोना से ठीक होकर 1,57,421 लोग घरों को लौट गये हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17,36,628 हो गई है. कुल रिकवरी 3,53,94,882 की हुई है. जबकि कोरोना से अबतक 4,86,761 लोगों की जान चली गई है.
Tweet
पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू कोरोना पॉजिटिव
टीडीपी चीफ और आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू हुए कोरोना पॉजिटिव.
Tweet
23 जनवरी को पीक पर हो सकता है कोरोना
विशेषज्ञों की राय है कि इस सप्ताह कोरोना पीक पर आ सकता है. जानकारों की राय है कि आनेवाले 23 जनवरी को कोरोना पीक पर आ सकता है. उन्होंने कहा है कि ऐसा हालत में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख पार भी कर सकती है.
बिहार में 10 दिनों में ढाई फीसदी घटी संक्रमण दर
पटना जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है. सोमवार को जिले में 1035 नये संक्रमित मिले. बीते तीन-चार दिनों में लगातार संक्रमण दर भी नीचे की तरफ जा रही है. वहीं, प्रतिदिन कोरोना संक्रमण में जांच का औसत भी कम हुआ है. यानी जांच सेंटर पर लोग कम पहुंच रहे हैं. बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल 16 फीसदी के करीब पटना जिले में कोरोना संक्रमण दर है, जबकि तीसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमण दर 12 जनवरी को 23.02 फीसदी दर्ज किया गया था.
कोरोना की तीसरी लहर में टीका बन रहा कवच
कोरोना वैक्सीन लोगों के लिए संक्रमण के खिलाफ कवच का काम कर रही है. झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके कई लोग तीसरी लहर में संक्रमित हुए हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कुल संक्रमितों के अनुपात में बेहद कम है. वैक्सीन का केवल पहला डोज लेनेवाले के बाद संक्रमित होनेवालों की संख्या भी तीसरी लहर में संक्रमित हुए कुल लोगों के मुकाबले काफी कम है.
Posted by: Pritish Sahay