Coronavirus News Updates: महाराष्ट्र में 46 हजार से अधिक मामले
Coronavirus News LIVE Updates: देश में कोरोना के हाताल बेकाबू हो रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बीते दिन बुधवार को देश में कोरोना (Coronavirus Cases in India) के 2 लाख 82 हजार 9 सौ 70 नए मामले दर्ज किए गए थे.
मुख्य बातें
Coronavirus News LIVE Updates: देश में कोरोना के हाताल बेकाबू हो रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बीते दिन बुधवार को देश में कोरोना (Coronavirus Cases in India) के 2 लाख 82 हजार 9 सौ 70 नए मामले दर्ज किए गए थे.
लाइव अपडेट
तमिलनाडु में 28 हजार से अधिक मामले, 39 की मौत
आज तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 28 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि 39 लोगों की मौत हुई है. वहीं कर्नाटक में 47 हजार से अधिक और केरल में 46 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं.
दिल्ली में आज मिले 12,306 संक्रमित
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12,306 संक्रमित मिले हैं जबकि 43 लोगों की मौत हुई और 18 हजार से अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं.
झारखंड में अब 300 रुपये में होगा आरटीपीसीआर टेस्ट
झारखंड में अब 300 रुपये में आरटीपीसीआर टेस्ट होगा, जबकि एंटीजन टेस्ट अब 150 रुपये की बजाय 50 रुपये में होगा.
बिहार में कोरोना प्रतिबंध छह फरवरी तक बढ़ाये गये
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया है कि प्रदेश में कोरोना के प्रतिबंध आगामी छह फरवरी तक जारी रहेंगे.
दस राज्यों में एक्टिव केस सबसे ज्यादा
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के एक्टिव केस सबसे ज्यादा हैं.
प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक खुलेंगे स्कूल
महाराष्ट्र में 24 जनवरी से प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की कक्षा चलने लगेगी. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे. स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
Tweet
डोज नहीं लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्स
बिहार के बलिया में एक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं लेने की जिद कर पेड़ पर चढ़ गया. बाद में प्रशासन की ओर से उसे पेड़ से उतारकर कोविड वैक्सीन की डोज दी गई.
Tweet
कोरोना वायरस के 3,17,532 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में 3,17,532 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोनाी से 491 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, 2,23,990 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. इसकी के साथ सक्रिय मामले देश में 19,24,051 हैं. और दैनिक सकारात्मकता दर 16.41 फीसदी है. ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है. यानी कल से 3.63 फीसदी की वृद्धि हुई है.
Tweet
8 महीने का रिकॉर्ड टूटा
तीसरी लहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने बीते 8 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक दिन में आये कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख पार कर गई है. जबकि, कोरोना से 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बुधवार देर रात कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
केरल में 37 फीसदी हुई संक्रमण दर
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का व्यापक असर दिख रहा है. राज्य में बुधवार को संक्रमण के 34,199 नये मामले आये और पॉजिटिविटी रेट 37.17% दर्ज की गयी. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 134 लोगों की मौत दर्ज की गयीइससे पहले मंगलवार को राज्य में 28,481 नये केस आये थे. राज्य में ओमिक्रोन के भी 54 मामले आये, जिससे इस वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या 645 हो गयी.
कोरोना की चपेट में मुंबई पुलिस
मुंबई में 12 पुलिस कर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ मुंबई में सक्रिय मामले बढ़कर 1,246 हो गये हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक अब तक मुंबई में 10,678 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए और 127 की अब तक मृत्यु हुई है.
असम में रिकॉर्ड वृद्धि
असम में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. यहां एक दिन में 8339 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 2,723 मरीज डिस्चार्ज होकरग अपने घरों को लौट गये हैं. जबकि, 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसी के साथ प्रदेश मेंकोरोना के कुल मामले बढ़कर 6,70,128 हो गये हैं.
खुले बाजार में बिकेगा कोविशील्ड और कोवैक्सीन
अब खुले बाजार में बिकेगा कोविशील्ड और कोवैक्सीन. डीसीजीआई (DCGI) की एक एक्सपर्ट कमेटी ने इन दोनों वैक्सीन को खुले बाजार में बेचने की सिफारिश की है. रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड वेक्सीन को खुले बाजार में बेचने के लिए भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया अपील की है.
देश में कोरोना के हाताल बेकाबू
देश में कोरोना के हाताल बेकाबू हो रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कोरोना के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बीते दिन बुधवार को देश में कोरोना (Coronavirus Cases in India) के 2 लाख 82 हजार 9 सौ 70 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, कोरोना (Corona Deaths) की चपेट में आकर 441 लोगों की मौत हो गई. वहीं, देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को ओमिक्रॉन के 8961 नये मामले सामने आये. देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले में 0.79 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
Posted by: Pritish Sahay