लाइव अपडेट
झारखंड की राजधानी रांची में आज मिले 1316 संक्रमित
झारखंड की राजधानी रांची में आज 1316 संक्रमित मिले हैं. अबतक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 75 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26,538 केस
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26,538 केस, अकेले मुंबई में 15 हजार से ज्यादा मामले
छत्तीसगढ़ में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू
छत्तीसगढ़ में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद, 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया गया है.
आंध्र प्रदेश में आज सामने आये 434 नये मामले
आंध्र प्रदेश में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 434 नये मामले सामने आये हैं. कुल 1848 कुल एक्टिव केस है और 102 लोग स्वस्थ हुए हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने की जीनोम सिक्वेंसिंग सुविधा की मांग
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री से की जीनोम सिक्वेंसिंग सुविधा की मांग.
मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पाॅजिटिव
मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं.
आठ देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध
दुनिया में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए हांगकांग ने आठ देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Tweet
दिल्ली में बढ़ रहे ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमजी डॉ.सुरेश कुमार ने कहा है कि, दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या. उन्होंने कहा किजीनोम सिक्वेंसिंग में देखा गया है कि, आधे से ज़्यादा मामले ओमिक्रोन की वजह से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ओमिक्रोन के ज़्यादातर मामलों में हालत स्थिर है और उन लोगों को ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी.
देश में कोरोना की तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, देश में कोरोना की तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 फीसदी होगा.
Tweet
मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर जुर्माना
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि, बीते 24 घंटे में 594 पॉजिटिव मामले आए हैं, रोज पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कल भोपाल की आपदा प्रबंधन की बैठक में हमने फैसला लिया कि अब भोपाल में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
बढ़ी संक्रमितों की संख्या
बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और राज्य मंत्री सुनील कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में बढ़ी सख्ती
दिल्ली में कोरोना के साथ साथ ओमिक्रॉन के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली में पाबंदियां भी बढ़ा दी गई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों के तेजी को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. हालांकि, दिल्ली सरकार आज से 100 फीसदी क्षमता से मेट्रो ट्रेन और बसों को चला रही है. लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत किसी को भी खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी.
डरा रहे है ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक, कोरोना के साथ साथ देश में ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं. ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.
Tweet
गायक सोनू निगम कोरोना पॉजिटिव
जाने माने गायक सोनू निगम कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. उनके साथ साथ उनकी पत्नी और बेटा की कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. (टीवी न्यूज)
यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं
दिल्ली में बढ़ते कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए डीडीएमए ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नई गाईडलाइन के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो 100 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ चलेगी. अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Tweet
मुंबई बना कोरोना का हॉटस्पॉट
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. एक दिन में यहां 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाईडलाइन के तहत अगर किसी सोसायटी में 20 फीसदी से अधिक फ्लैट कोरोना की चपेट में आते हैं तो उसे सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा भी कई और कड़े नियम बनाये गये हैं.
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार में कोरोना
पूरे देश में कोरोना वायरस और इसके नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रकोप है. एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सबसे बुरा हापल महाराष्ट्र का है. यह राज्य कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहा है. पूरे देश में आ रहे कोरोना के कुल मामलों में महाराष्ट्र का योगदान सबसे अधिक है. बीते एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के करीब साढ़े 18 हजार नए केस सामने आए जबकि कोरोना से 20 लोगों की जान चली गई.
Posted by: Pritish Sahay