Loading election data...

Omicron Coronavirus LIVE Updates: लोकसभा सांसद सुकांता मजूमदार कोरोना पाॅजिटिव, अस्पताल में भरती

Omicron Coronavirus LIVE Updates : कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोविन ऐप पर देना होगा आवेदन.दिल्ली कोरोना का कोहराम. संसद भवन के 400 कर्मी पॉजिटिव. तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज लॉकडाउन.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2022 10:10 PM

मुख्य बातें

Omicron Coronavirus LIVE Updates : कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कोविन ऐप पर देना होगा आवेदन.दिल्ली कोरोना का कोहराम. संसद भवन के 400 कर्मी पॉजिटिव. तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज लॉकडाउन.

लाइव अपडेट

लोकसभा सांसद सुकांता मजूमदार कोरोना पाॅजिटिव, अस्पताल में भरती

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुकांता मजूमदार कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

15 से 18 वर्ष के 31 %किशोरों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी गई

15 से 18 वर्ष के 31 %किशोरों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी गई. यह जानकारी पीएमओ की ओर से दी गयी.

दिल्ली में आज सामने आये 22,751 नये मामले, 17 की मौत

दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 22,751 नये मामले सामने आये हैं और 17 व्यक्ति की मौत हुई है.

केरल में 6238 नये मामले 30 की मौत

केरल में कोरोना संक्रमण के 6238 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल राज्यों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में कोविड 19 की स्थिति पर चर्चा होगी.

कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी की बैठक

देश में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं. यह बैठक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गयी.

महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे ब्यूटी पार्लर

महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ब्यूटी पार्लर खोले जा सकेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना गाइडलाइन को रिवाइज किया है. इसमें ब्यूटी पार्लर को बाल काटने वाले सैलून के साथ ज्वाइंट किया जायेगा और बाल काटने की इजाजत होगी. लेकिन सिर्फ दोनों वैक्सीन लिये लोग ही इन सैलून में जा सकेंगे.

दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं- सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो मास्क जरुर लगाएं. बता दें, महाराष्ट्र के बाद सबसे तेज रफ्तार से कोरोना दिल्ली में फैल रहा है.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव. तीन दिन से वरुण गांधी पीलीभीत में चुनाव प्रचार कर रहे थे. (टीवी न्यूज)

महाराष्ट्र में 400 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थित भयावह होती जा रही है. प्रदेश में अतबक 400 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना से संक्रमित. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. वहीं, महाराष्ट्र के महालक्ष्मी इलाके स्थित रेलवे वर्कशॉप में 62 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

कोरोना के 1,59,632 नए मामले

भारत ने बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले सामने आये. वहीं कोरोना से 327 लोगों की मौत हुई. जबकि, कोरोना से 40,863 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गये हैं. देश में कोरोना का दैनिक सकारात्मकता दर 10.21 फीसदी है. वहीं सक्रिय मामले की संख्या 5,90,611 है.

कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल

देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया जा रहा है. कुछ ही दिन पहले जहां कोरोना के मामले सात हजार के करीब थे, वो अब 1.50 लाख के पार हो गये हैं. देश में महज 11 दिन में ही कोरोना के दैनिक मामलों में 22 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वहीं, संक्रमित होने वाले लोगों की दर नौ फीसदी को पार कर गयी है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीते दिन शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए. जबकि, कोरोना से प्रदेश में 13 रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या 1,41, 627 है.

बिहार में कोविड-19 के 4526 नए मामले

बिहार में बीते दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 4526 नए मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 7,40,377 हो गए हैं. जबकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,311 हो गई है. संक्रमण के मामले बढ़ने पर राजद ने राजधानी में स्थित अपना कार्यालय शनिवार को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है.

बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रही है. कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. कोविन ऐप पर आवेदन देना होगा .

संसद भवन के 400 कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली में अब कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. संसद भवन में तो कोरोना विस्फोट हो गया है. 6 और 7 जनवरी को संसद भवन के 400 कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसके बाद संसद भवन में हडकंप मच गया है.

सीएम आवास में 15 कोरोना केस मिलने से हड़कंप

झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में कोरोना वायरस की एंट्री हो गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत 5 लोग संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार तक सीएम आवास में 15 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मुख्यमंत्री आवास में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी. राज्य के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन

देश में कोरोना के मामले काफी तेज रफ्तार के साथ बढ़ते जा रहे हैं. देश के बड़े महानगरों जैसे दिल्ली मुंबई में संक्रमण का दर काफी ज्यादा है. दिल्ली में पहले ही वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है लेकिन संक्रमण की बढ़ती दर ने अब लॉकडाउन का खतरा भी बढ़ा दिया है. शनिवार को दिल्ली में 20,181 नए कोरोना ​​मामले पाए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में 11,869 ठीक भी हुए हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. स्थिति की समीक्षा को लेकर सोमवार को DDMA की महत्वपूर्ण बैठक होनी है जिसमें संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version