Coronavirus Updates: कोरोना के मामले में आज बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार नये केस
Coronavirus Today Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले सामने आये है. जानें अबतक कितने कोरोना के मामले भारत में आ चुके हैं और कितने लोगों की जान गई है.
Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले सामने आये है. इसी दौरान 2,67,753 मरीजों की रिकवरी हुईं जबकि 614 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. यहां चर्चा कर दें कि देश में मंगलवार को कल से 50,190 कम मामले आए हैं, सोमवार को कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले आए थे.
India reports less than 3 lakh COVID cases- 2,55,874 new cases (50,190 less than yesterday), 614 deaths and 2,67,753 recoveries in the last 24 hours
Active case: 22,36,842
Daily positivity rate: 15.52% pic.twitter.com/IW8LijHuru— ANI (@ANI) January 25, 2022
ये भी जानें
-मंगलवार तक देश में सक्रिय मामले: 22,36,842
-कुल रिकवरी: 3,70,71,898
-कुल मौतें: 4,90,462
-कुल वैक्सीनेशन: 1,62,92,09,308
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी
इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कोरोना संक्रमण को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के और वैरिएंट के आने के लिए आदर्श स्थिति बनी हुई है. यह मानना कि ओमिक्रॉन कोरोना का अंतिम वैरिएंट है या ‘‘हम महामारी के अंतिम दौर में हैं, खतरनाक सोच है.
यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,000 के पार
चुनावी प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,073 हो गई है. यूपी में में कोविड-19 के 11,159 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,57,839 हो गयी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,286 नये मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 28,286 नए मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 12,519 कम हैं. वहीं संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 1,42,151 हो गई.
प. बंगाल में कोविड-19 के 4546 नये मामले
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,546 नए मामले सामने आये जबकि 37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,69,791 हो गई है.
बिहार में कोविड से आठ लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित और आठ लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1821 नये मामले सामने आए हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड से पटना में चार जबकि गया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण एवं सहरसा के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Posted By : Amitabh Kumar