24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कोरोना बेकाबू, एक दिन में 496 नये मामले, महाराष्ट्र में भी दो हजार से अधिक केस, पाबंदियां सख्त

कोरोना की इस रफ्तार ने देश में हड़कंप मचा दिया है. आज ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाबंदियों को बढ़ाया गया है और नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया गया है

देश में कोविड संक्रमण के मामले विस्फोटक अंदाज में बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए यह लगता है कि फरवरी से पहले ही देश में कोरोना की तीसरी लहर चरम पर होगी. आज दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 496 मामले सामने आये हैं, जबकि महाराष्ट्र में संक्रमण के 2,172 नये मामले सामने आये हैं और 22 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना की इस रफ्तार ने देश में हड़कंप मचा दिया है. आज ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाबंदियों को बढ़ाया गया है और नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया गया है. स्कूल, जिम, स्पा को बंद कर दिया गया है, जबकि रेस्टोरेंट, बार 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ काम करेंगे.


वैक्सीन नहीं लेने वालों का सार्वजनिक स्थान में प्रवेश निषेध

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकर ने 15 जनवरी से पब्लिक प्लेस पर वैक्सीन नहीं लेने वालों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. महाराष्ट्र में आज ओमिक्राॅन का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश में 167 लोग ओमिक्राॅन पाॅजिटिव हैं.

दिल्ली में कोरोना पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना का नया संक्रमण बहुत ही माइल्ड है और संक्रमित लोग घर पर ठीक हो जा रहे हैं. सबसे जरूरी है कि लोग सतर्कता बरतें और मास्क जरूर पहनें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर लोग को नियंत्रित करेंगे तो स्थिति बेकाबू नहीं होगी, लेकिन अगर भीड़ नहीं रूकी तो पाबंदियों को बढ़ाना होगा, बाजारों को बंद करना होगा, जो लोगों की रोजीरोटी पर असर डालेगा, इसलिए लोगों को खुद सावधान रहना चाहिए.

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में येलो अलर्ट जारी है. यह लेवल वन का प्रतिबंध है. इस प्रतिबंध के बाद दिल्ली में स्कूल, सिनेमा हॉल, स्पा, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्‌स कॉम्प्लेक्स और जिम बंद कर दिये गये हैं. मॉल में दुकानों को आड -इवेन के आधार पर खोला जायेगा.

दिल्ली में मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा और किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी. कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट प्रभावी होने के साथ ही अन्य पाबंदियां भी होंगी लागू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें