11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron In India: कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचने के लिए करें ये काम, जानें क्‍या कहते हैं जानकार

Omicron In India: भारत में कोरोना के नये स्‍वरूप ओमिक्रॉन ने दस्‍तक दे दी है. अब लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है. जानकारों ने इससे बचने के उपाय बताये हैं.

Omicron In India: कोरोना के नये वेरिएंट ऑमिक्रॉन ने भारत में दस्‍तक दे दी है. इस खबर के बाद देश के लोग चिंतित हैं. इस संबंध में जानकारों ने राय दी है और कहा है कि कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है. महाराष्ट्र सरकार के कोविड-19 कार्यबल के एक सदस्य ने बताया कि सतर्कता, जीनोम अनुक्रमण, सीमा निगरानी में सुधार और वैक्‍सीनेशन कुछ ऐसी चीजें हैं जो कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से निपटने के लिए आवश्यक हैं.

कार्यबल के सदस्य एवं शहर के एक अस्पताल में संक्रामक रोगों के सलाहकार डॉ. वसंत नागवेकर ने एक बयान में कहा कि हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन ‘ओमिक्रॉन’ चिंता का विषय जरूर है. उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है. इस नये स्वरूप में 50 उत्परिवर्तन हुए हैं और इसने बहुत चिंता उत्पन्न की है. यह अधिक संक्रामक और प्रतिरक्षा-निरोधक भी हो सकता है. लेकिन अभी तक, इसके काई सबूत नहीं मिले हैं कि यह अधिक घातक संक्रमण है. दक्षिण अफ्रीका से मिले प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार अधिकतर युवा इसकी चपेट में आए हैं और इस स्वरूप के लक्षण मामूली हैं.

Also Read:
Omicron: 30 देशों में ओमिक्रॉन का तांडव, अमेरिका में 5 नये मामले, भारत की टेंशन बढ़ी

डॉ. नागवेकर ने कहा कि अभी के लिए स्वरूप स्थिर प्रतीत होता है, अधिक संक्रामकता के साथ, कम घातक…जिससे संभवत: इससे संक्रमित होने पर लोगों को अधिक संख्या में अस्पताल में भर्ती कराने या इसकी चपेट में आने से मौत होने की आशंका कम है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि हमें सतर्कता, जीनोम अनुक्रमण, सीमा निगरानी में सुधार और वैक्‍सीनेशन बढ़ाने की जरूरत है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पहचाने गए कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ को ‘‘ चिंता का स्वरूप” बताया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें