दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 4000 हजार मामले सामने आ सकते हैं. पिछले दो दिनों में दिल्ली में जितने भी केस सामने आये हैं उनमें से 84 प्रतिशत मामले ओमिक्राॅन वैरिएंट के हैं. आज पाॅजिटिविटी रेट 6.5 तक पहुंच सकता है. अबतक 202 लोग अस्पताल में भरती हो चुके हैं. उक्त बातें आज दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कही.
सत्येंद्र जैन ने कहा हालांकि दिल्ली में दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है क्योंकि ज्यादा लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे ना ही उन्हें अस्पताल में भरती करने की जरूरत महसूस हो रही है.
84% of the #COVID19 cases reported in Delhi in the past 2 days were of the #Omicron variant. Delhi's expected to report around 4,000 cases today with the positivity rate rising to 6.5%. Currently, 202 patients are admitted to Delhi hospitals: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/JAYUNNsZts
— ANI (@ANI) January 3, 2022
ओमिक्राॅन संक्रमितों में लक्षण काफी सामान्य है जो मामूली सर्दी जुकाम में नजर आते हैं. सत्येंद्र जैन ने मीडिया के सामने कहा कि तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्राॅन की पुष्टि हुई है. अधिकतर मामले ओमिक्राॅन के ही हैं. ये तीन प्रयोगशालाएं यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान, लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र हैं.
सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में कोविड-19 के करीब 4000 नये मामले सामने आ सकते हैं और संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली में अभी येलो अलर्ट है अगर एक सप्ताह तक संक्रमण दर पांच या उससे अधिक रहा, तो दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया जायेगा, जिसके अनुसार दिल्ली में लाॅकडाउन लग सकता है.
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गयी है. देश में आज 33 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं, वहीं देश में ओमिक्राॅन संक्रमण के केस 1700 हो गये हैं. दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक में केस बहुत ज्यादा हो गये हैं. कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियां बहुत बढ़ा दी है. दिल्ली में अगर संक्रमण की यही स्थिति रही तो वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया जायेगा. आज दिल्ली में भी 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है.