दूसरे वैरिएंट से कम खतरनाक है ‘ओमिक्रॉन’, द. अफ्रीका में हुए सर्वे में खुलासा, भारत में अब तक मिले 64 मरीज

भारत में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन(Omicron) के 12 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 4 नए मामले दिल्ली तो 8 नए मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. वहीं, आज तेलगांना में 3 मामले सामने आए हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका में हुए एक सर्वे ने राहत की खबर की दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 11:38 AM

देश में ओमिक्रॉन(Omicron) का खतरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक साथ कई नए मामले सामने आए हैं जिससे भारत में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 50 पार चली गई है. दरअसल भारत में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 12 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 4 नए मामलें दिल्ली तो 8 नए मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं. वहीं, तेलगांना में ओमिक्रॉन के 3 मामले मिले हैं. इधर दक्षिण अफ्रीका में हुए एक सर्वे ने राहत की खबर की दी है. इस सर्वे में ये बात निकल कर आई है कि कोरोना के दूसरे वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन के जान का जोखिम कम है.

इधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मिले ओमिक्रॉन के 4 मरीज मिले हैं. ये सभी हाल ही में विदेश यात्रा कर के लौटें हैं. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक दिल्ली में 6 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित थे, जिनमें से एक को छुट्टी दे दी गई है. सभी ने विदेश यात्रा की थी. फिलहाल इन मरीजों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधऱ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कल मिले ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर बताया कि राज्य में नए वैरिएंट के 8 नए मामले मिले हैं. इनमें से कोई भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है. वहीं, महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 28 हो गए हैं. जिनमें से 7 मामले अकेले मुंबई से हैं.

Also Read: Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन ‘विस्फोट’, सामने आये 4 नये मामले, ब्रिटेन में हुई पहली मौत

दूसरे वैरिएंट से कम खतरनाक ‘ओमिक्रॉन’

दक्षिण अफ्रीका में बड़े स्तर पर ओमिक्रॉन को लेकर किए गए सर्वे को मंगलवार को जारी किया गया. इसमें ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस के दूसरे वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन से होने वाला संक्रमण कम गंभीर होता है यानी इससे जान का जोखिम कम है. इसमें ये भी बात सामने आई है कि इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों में वैसे लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बेहद कम है जिन्होंने फाइजर वैक्सीन के दोनो डोज लिया है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में वैज्ञानिकों ने नवंबर में पहली बार ओमिक्रॉन वैरिएंट की घोषणा की थी जिसके बाद ये अध्ययन किया गया.

जिससे देश में कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 64 हो गई है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. देश भर की बात करें तो राजस्थान में 9, गुजरात में 4, कर्नाटक और तेलगांना में 3 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ में एक एक मामले सामने आए हैं. वहीं ओमिक्रॉन का संक्रमण 70 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है.

Next Article

Exit mobile version