24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड समीक्षा बैठक में बोले पीएम मोदी- तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, राज्यों से कहा- लोगों की कमाई बंद न हो

PM Narendra Modi Covid19 Review: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट से निबटने में तेजी दिखायें. ध्यान रहे कि लोगों की कमाई बंद न हो.

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के नये वैरिएंट्स से निपटने के लिए राज्यों को कई सलाह दी. पीएम मोदी ने कहा कि सामूहिक प्रयासों के जरिये ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है. कई राज्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया है. आगे भी हमें सावधानी और सतर्कता के साथ काम करना होगा. साथ ही लोगों को विश्वास दिलाना होगा कि सरकार उनके साथ है. वे पैनिक न हों.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस और इसके नये वैरिएंट्स की वजह से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि पिछले दोनों वैरिएंट से ओमिक्रॉन ज्यादा तेजी से फैलता है. हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसकी गंभीरता पर अध्ययन कर रहे हैं. लेकिन, एक चीज बहुत स्पष्ट है कि हमें अलर्ट रहना होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया था. बहुत से राज्यों ने अपने यहां हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने में उस पैसे का बेहतरीन उपयोग किया है. कोरोना की तीसरी लहर को केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर ही हरा सकती हैं. इसलिए हमें सामूहिक और प्रोऐक्टिव अप्रोच के साथ पहले की तरह काम करना होगा.


लोगों का रोजगार खत्म न हो, आर्थिक गतिविधियां बंद न हों- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने का हमारे पास दो साल का अनुभव है. सामान्य लोगों की आजीविका और आर्थिक गतिविधियों को कम से कम नुकसान हो, ऐसी व्यवस्था हमें करनी होगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास टीका कोरोना को हराने का बहुत बड़ा हथियार है. टीकाकरण से जुड़े सभी दुष्प्रचार को रोकने की जरूरत है. उसे निष्प्रभावी बनाना होगा. हमें ध्यान रखना होगा कि लोगों की कमाई बंद न हो.

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एलएनजेपी हॉस्पिटल के एमडी एस कुमार ने भी कहा था कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन के मामले में बढ़ रहे हैं. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या तीन गुणा तक बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित अधिकतर मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो रही है. 15-20 फीसदी मरीजों में ही डेल्टा वैरिएंट देखा जा रहा है.

Also Read: गंदे नाले में भी कोरोना वायरस! चंडीगढ़ में सीवेज के नमूनों में मिला संक्रमण, RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव

ज्ञात हो कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,47,417 नये केस मिले हैं, जो कल यानी बुधवार की तुलना में 27 फीसदी अधिक हैं. पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसदी पहुंच गयी है, तो रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी से घटकर 95.29 फीसदी रह गयी है. भारत में वर्तमान में 11,17,531 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 84,825 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,47,15,361 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें