Loading election data...

Omicron Virus: महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9 मामले सामने आये

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 17 मामले आज भारत में मिले हैं. आज दिल्ली में एक, महाराष्ट्र में 7 और राजस्थान में 9 मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में अब तक 21 लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 11:57 PM

मुख्य बातें

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 17 मामले आज भारत में मिले हैं. आज दिल्ली में एक, महाराष्ट्र में 7 और राजस्थान में 9 मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में अब तक 21 लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं.

लाइव अपडेट

बूस्टर डोज, बच्चों को कोरोना वैक्सीन पर कल हो सकती है अहम बैठक

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड19 वर्किंग ग्रुप ऑफ नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन की सोमवार को अहम बैठक हो सकती है. इसमें कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर चर्चा हो सकती है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9 मामले

महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9 मामले सामने आये हैं. ये सभी मामले राजधानी जयपुर में पाये गये हैं. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 13 यात्री कोरोना से संक्रमित मिले

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 13 यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक डॉ श्रीनिवास राव ने यह जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन विस्फोट, 7 नये संक्रमित मिले

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का विस्फोट हुआ है. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 7 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 8 लोग इस वैरिएंट से संक्रमित हो गये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

तमिलनाडु में सिंगापुर से आया शख्स कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु में सिंगापुर से आया एक शख्स मदुरई एयरपोर्ट पर शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे आसारिपल्लम गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि पता चल सके कि कहीं वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित तो नहीं.

दिल्ली में मिले 'ओमिक्रॉन' के मरीज दिख रहे ये लक्षण 

दिल्ली के मिले पहले ओमिक्रॉन मामले पर एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती ओमिक्रॉन के मरीज को गले में खराश, कमजोरी और बदन दर्द जैसे लक्षण हैं.

तंजानिया से मुबंई लौटा एक शख्स कोरोना संक्रमित

दिल्ली में तंजानिया से लौटे एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन कंफर्म होने के बाद मुंबई में एक शख्स कोरोना संक्रमित मिला है. मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि तंजानिया से लौटे एक व्यक्ति ने COVID19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है. वह फिलहाल एक अस्पताल में भर्ती हैं. उनके करीबी संपर्कों की जांच की जा रही है.

पुडुचेरी में 'ओमिक्रॉन' से बचने की तैयारी

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचने का रास्ता है और अब इसका नया वैरिएंट भी आ गया है. पुडुचेरी में 10 लाख से अधिक लोगों में से केवल 7.74 लाख लोगों को पहली डोज लगी है और 4 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगी है इसलिए हमने कोरोना टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है.

दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राज्य में पहला ओमिक्रॉन का केस मिला. एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती मरीज तंजानिया से लौटा था. अब तक, कोविड -19 से संक्रमित 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नागपुर एयरपोर्ट पर सउदी यात्रियों की RT-PCR टेस्ट

नागपुर नगर निगम के कमिश्नर राम जोशी ने बताया कि ओमिक्रॉन को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी गई दिशानिर्देशों के अनुसार आज नागपुर प्रशासन एयरपोर्ट पर आए सउदी अरब से पहली फ्लाइट नागपुर लैंड किया है हम सभी यात्रियों का RT-PCR टेस्ट करा रहे हैं.

भारत में योग्य आबादी का 50 फीसदी पूरी तरह वैक्सीनेटेड

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि "यह बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि 50 फीसदी से ज्यादा योग्य आबादी को अब पूरी तरह से वैक्सीन लगाया जा चुका है.

अबतक भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में अब कुल मामलों की संख्या 3,46,33,255, सक्रिय मामले 99,155, कुल रिकवरी 3,40,60,774 और कुल मौतों की संख्या 4,73,326 हो गई है. बात वैक्सीनेशन की करें तो 1,27,61,83,065 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है.

6 हजार अधिक लोग रिकवर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6,918 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 98.35 है.

पुडुचेरी में वैक्सीनेशन अनिवार्य 

पुडुचेरी सरकार ने तत्काल प्रभाव से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी गई है.

24 घंटे में भारत में 8 हजार से ज्यादा मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 8,895 दर्ज किए गए . वहीं, 2,796 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

विशेषज्ञों ने 'ओमिक्रॉन' पर क्या कहा?

महाराष्ट्र सरकार के कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी बताया कि “इस समय ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बहुत सारी ज्यादा जानकारी नहीं है. हमें घबराना नहीं चाहिए, बल्कि सतर्क रहना चाहिए. हमें यह अध्ययन करना होगा कि क्या ओमिक्रॉन अगले कुछ हफ्तों में प्रचलन में प्रमुख वैरिएंट के रूप में डेल्टा संस्करण (जिसके कारण भारत में दूसरी लहर पैदा हुई) को विस्थापित कर देता है.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच टीम इंडिया का द. अफ्रीका दौरा

ओमिक्रोन के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका का दौरा टीम इंडिया करेगी. यहां वह टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेलेगी. तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा.

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो और मामले मिले हैं. तीसरा मामला गुजरात जबकि चौथा मामला महाराष्ट्र में पाया गया है. इसके बाद अब भारत में 'ओमिक्रॉन' के 4 मामले आ चुके हैं. बता दें इससे पहले 2 मामले कर्नाटक से सामने आ चुके हैं. वहीं, भारत में रोजाना कोरोना के 8 से 9 हजार के बीच मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

Posted By: Reetu Suman

Next Article

Exit mobile version