Omicron Virus LIVE : कर्नाटक सरकार लायेगी नया गाइडलाइन
Omicron Coronavirus Live Updates : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद अब वायरस का नया स्वरूप दुनिया भर के देशों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. कई देशों में इसके मामले सामने आने के बाद अब अमेरिका में भी इसका पहला मामला सामने आया है.
मुख्य बातें
Omicron Coronavirus Live Updates : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद अब वायरस का नया स्वरूप दुनिया भर के देशों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. कई देशों में इसके मामले सामने आने के बाद अब अमेरिका में भी इसका पहला मामला सामने आया है.
लाइव अपडेट
कर्नाटक सरकार लायेगी नया गाइडलाइन
कर्नाटक में कोरोना वायरस के दो मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार नयी गाइडलाइन जारी करेगी.
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मरीज
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मरीज मिले हैं. दोनों कर्नाटक से मिले हैं. एक की आयु 66 साल और दूसरे की 46 साल है. दोनों में बीमारी के हल्के लक्षण दिख रहे हैं.
देश में 55 प्रतिशत एक्टिव केस महाराष्ट्र और केरल से
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में एक माह से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं और देश में 55 प्रतिशत एक्टिव केस महाराष्ट्र और केरल से हैं. 15 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत है और 49 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का दोनों डोज लग गया है.
दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आए सभी 4 शख्स कोरोना पॉजिटिव, विदेशी नागरिकों का होगा आरटी-पीसीआर
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि साउथ अफ्रीका से आए हुए यात्रियों में अभी 4 लोग कोविड पॉजिटिव आए हैं. उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजें गए हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य है.
दिल्ली में बाहर से आने वाले 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, ओमीक्रोन के संक्रमण की पुष्टि नहीं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दावा किया है कि दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड मामले और पॉजिटिविटी रेट काफी कम है. कोविड का नया वेरिएंट ओमीक्रोन चिंता का विषय है. बाहर से आने वाले 4 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है, उसकी रिपोर्ट 3-4 दिन में आएगी.
Tweet
ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद में बढ़ाई गईं सावधानियां, दूसरे राज्यों से आने वालों हो रही जांच
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भावतोष शंखधार ने गुरुवार को कहा कि ओमीक्रोन को लेकर सावधानी बढ़ाई गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार अब जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. अन्य राज्य से भी पहुंचने वालों की जांच कराई जा रही है.
Tweet
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड की बूस्टर खुराक के लिए मांगी मंजूरी
देश-दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की चिंताओं के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोविशील्ड वैक्सीन की बूस्टर खुराक के लिए मंजूरी मांगी है.
कोरोना महामारी पर आज लोकसभा में होगी चर्चा
लोकसभा में आज कोरोना महामारी पर चर्चा होगी. संसद के निचले सदन में यह चर्चा नियम 193 के तहत कराई जाएगी.
Tweet
ओमीक्रोन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज सुबह 10 बजे करेंगे बैठक
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार की रोकथाम के लिए गुरुवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को ओमीक्रोन को लेकर नए दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं.
ओमीक्रॉन को लेकर यूपी के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट
ओमीक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चौकसी बढ़ा दी है. यहां के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर आने वाले सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.
सऊदी अरब और यूएई में ओमीक्रोन पहला मामला आया सामने
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है और यह फारस की खाड़ी क्षेत्र में ओमीक्रोन के संक्रमण का पहला कन्फर्म मामला है. सऊदी अरब की सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि देश में किसी उत्तरी अफ्रीकी देश' से आया व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी डब्ल्यूएएम संवाद समिति ने किसी देश का नाम न लेते हुए बताया कि यूएई में किसी अरब देश के जरिए किसी अफ्रीकी देश से आई एक अफ्रीकी महिला संक्रमित पाई गई है.
तमिलनाडु ने विदेशी यात्रियों के लिए जारी किया नया एसओपी, एयरपोर्ट पर ही कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए तमिनाडु सरकार की ओर से विदेशी यात्रियों के लिए नया एसओपी जारी किया गया है. सरकार की ओर से जारी नए एसओपी के बाद अब दूसरे देशों से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा. इसके लिए सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है.
Tweet
अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दिया दस्तक
अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दिया है. सीएनएन के एक ट्वीट के अनुसार, अमेरिका कैलिफोर्निया में ओमीक्रोन का कन्फर्म केस सामने आया है, जिससे दुनिया के अन्य देशों में दहशत का माहौल बना हुआ है.