लाइव अपडेट
बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज पर नहीं हुआ कोई फैसला
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की बैठक में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर कोई निर्णय नहीं हो पाया. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन से निपटने के लिए मेयर ने की बड़ी घोषणा
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए मेयर ने कहा है कि सभी निजी कंपनियों के मालिक अपने कर्मचारियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें. कहा है कि 27 दिसंबर तक सभी अपने कर्मचारियों को टीका लगवा लें.
मुंबई में ओमिक्रॉन के दो नये मरीज मिले
मुंबई में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हुई.
बूस्टर डोज नहीं, सभी लोगों का वैक्सीनेशन पहला लक्ष्य
अशोक यूनिवर्सिटी में फिजिक्स एवं बायोलॉजी के प्रोफेसर गौतम मेनन ने कहा है कि अभी बूस्टर डोज नहीं, हमारी प्राथमिकता 80 से 90 फीसदी लोगों को वैक्सीन देने की होनी चाहिए. बूस्टर डोज पर हम बाद में विचार कर सकते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आए तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव, लोक नायक अस्पताल में कराए गए भर्ती
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश से आए तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीनों यात्रियों को फिलहाल दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती करा दिया गया है.
राज्यों को कोरोनो वैक्सीन की 139 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 139 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 21 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं.
डेल्टा जैसा खतरनाक नहीं हो सकता ओमिक्रोन, जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार ने कही बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी ने निष्कर्ष निकालने से पहले अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता पर जोर तो दिया है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि इसमें (ओमिक्रोन) बहुत गंभीरता नजर नहीं आती है. डॉ एंथोनी फौसी ने कहा कि अभी तक ऐसा नहीं लगता कि इसमें बहुत गंभीरता है. लेकिन, हकीकत में हमें यह तय करने से पहले सावधान रहना होगा कि यह कम गंभीर है या डेल्टा की तुलना में किसी भी गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,306 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट 98.35
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह जानकारी दी है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,306 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 8,834 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 98.35 है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर जुर्माना
ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आंध्र प्रदेश ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. राज्य में अब तक उल्लंघन करने वालों से करीब 36 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं.
बंगाल में कोरोना से 10 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार की शाम तक कोरोना वायरस के 620 नए मामले सामने आए, जिसमें से 627 लोग डिस्चार्ज किए गए और करीब 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7,639 तक पहुंच गई है.
असम में कोरोना से चार लोगों की मौत
असम में कोरोना वायरस के 101 नए मामले सामने आए और 158 लोग डिस्चार्ज किए गए. हालांकि, राज्य में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. यहां पर कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,17,576 तक पहुंच गई है.
मुंबई में कोरोना के 213 नए मामले दर्ज
मुंबई में कोरोना वायरस के 213 नए मामले सामने आए और 210 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. हालांकि, शहर में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई. यहां पर कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7,63,835 तक पहुंच गई है.