Loading election data...

Omicron New Variant: INSACOG ने भारत में की COVID-19 के BY.4 और BA.5 वैरिएंट की पुष्टि

Omicron New Variant भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) से जुड़े वैज्ञानिकों ने रविवार को भारत में कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 वैरिएंट का पता लगने की पुष्टि कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 6:34 AM

Omicron New Variant भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) से जुड़े वैज्ञानिकों ने रविवार को भारत में कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 वैरिएंट का पता लगने की पुष्टि कर दी है. मालूम हो कि इस नए वैरिएंट का पहला मामला तमिलनाडु में, जबकि दूसरा तेलंगाना में पाया गया है. बताते चले कि BA.4 और BA.5 ये दोनों ओमिक्रोन वैरिएंट के सब वैरिएंट (Omicron Sub Variant) हैं.‌

देश के अन्य शहरों में BA.4 के रेंडम केस मिलने का पता चला

इससे पहले INSACOG से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा कि भारत से BA.4 सब वैरिएंट (Omicron Sub Variant BA.4) का विवरण GISAID पर 9 मई को दर्ज किया गया था. इसकी पुष्टि करते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के एक वैज्ञानिक ने भी मनीकंट्रोल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में देश के अन्य शहरों में BA.4 के रेंडम केस मिलने का पता चला है. बता दें कि सार्स कोव-2 वायरस का यह स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका में नए कोरोना वायरस संक्रमणों की एक बड़ी लहर के लिए जिम्मेदार रहा है. साथ ही संक्रमण व टीकाकरण से मिले इम्युन सिस्टम को प्रभावित करने में सक्षम है.

घातक साबित नहीं हुआ है सब वैरिएंट

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 दुनिया भर में कोविड के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार रहा है और ये सब वैरिएंट एक दर्जन से ज्यादा देशों में पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने बताया कि कम से कम सोलह देशों में BA.4 के लगभग सात सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि BA.5 के 300 से अधिक केस 17 देशों में पाए गए हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus cases in India) का यह सब वेरिएंट अति संक्रामक जरूर है, लेकिन उतना घातक साबित नहीं हुआ है.

Also Read: Punjab News: होशियारपुर में बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे की मौत, कुत्ते से बचकर भागते वक्त गिरा था ऋतिक

Next Article

Exit mobile version