Omicron Updates : जलीकट्टू खेल महोत्सव इन गाइडलाइन के साथ आयोजित होगा, एकबार सुप्रीम कोर्ट कर चुका है बैन

तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार जितनी बैठने की क्षमता होगी उसके 50 प्रतिशत को ही महोत्सव में शामिल होने की इजाजत दी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 4:27 PM

Omicron: तमिलनाडु के परंपरागत खेल महोत्सव जलीकट्टू को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने खेल के दौरान 150 दशकों की ही अनुमति दी है.

तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार जितनी बैठने की क्षमता होगी उसके 50 प्रतिशत को ही महोत्सव में शामिल होने की इजाजत दी जायेगी.

महोत्सव में शामिल होने वालों के लिए दोनों डोज वैक्सीन लेना या फिर आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी. आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.

तमिलनाडु में पोंगल के अवसर पर जलीकट्टू का आयोजन किया जाता है. जलीकट्टू तमिलनाडु का काफी पुराना खेल है और इसे परंपरा से जोड़कर देखा जाता है. इस खेल में बैलों के सींग पर पैसे को बांधा जाता और उन्हें उकसा कर छोड़ दिया जाता है, जो व्यक्ति बैल पर काबू कर लेता है उसे उसके सींग पर बंधा पैसा और ईनाम दिया जाता है.

इस खेल में बैलों को उकसाने के लिए उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोग काफी नाराज थे और फिर अपील करने पर कोर्ट ने जलीकट्टू की अनुमति दे दी.

Also Read: दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार बढ़ा सकती हैं पाबंदियां, रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, यही वजह है कि सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगायी हैं साथ ही कार्यक्रमों के आयोजन पर भी पाबंदी लगायी है और कोरोना प्रोटोकाॅल के साथ ही उनके आयोजन की अनुमति दी है. इस क्रम में दक्षिण रेलवे ने चेन्नई रीजन में उन लोगों को रेलयात्रा से रोक दिया है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है.

Next Article

Exit mobile version