देश में कोरोना वायरस के ओमिक्राॅन वैरिएंट के मरीजों की संख्या छह सौ के करीब पहुंच गयी है. दिल्ली में ओमिक्राॅन के मरीज 142 हो गये हैं, जबकि महाराष्ट्र में ओमिक्राॅन के 26 नये मामलों की पुष्टि हुई है और कुल मामले 167 हो गये हैं. साथ ही देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए आज दिल्ली सरकार के बाद उत्तराखंड और केरल सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है.
उत्तराखंड ने आज नाइट कर्फ्यू की घोषणा तब की जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. नाइट कर्फ्यू आज रात से ही प्रभावी है. यह रात के 11 बजे से सुबह के पांच बजे तक जारी रहेगा. यह जानकारी चीफ सेक्रेटरी ने दी.
सरकार ने जानकारी दी है कि इस कर्फ्यू से आवश्यक सेवाओं मसलन स्वास्थ्य, स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर जाने वाली गाड़ियों,एंबुलेंस और पोस्टल सर्विस को छूट होगी. इमरजेंसी के दौरान निजी वाहनों को भी जाने की इजाजत होगी, लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी होगा.
Karnataka govt imposes night curfew (10 pm to 5 am) in the state from Dec 28 until Jan 7, in view of the rising #Omicron cases: Bengaluru Police Commissioner Kamal Pant pic.twitter.com/IZMNedKciM
— ANI (@ANI) December 27, 2021
उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दुकानदारों को यह निर्देश दिया है कि वे नो मास्क, नो शाॅपिंग की नीति चलायें. मध्यप्रदेश में भी ओमिक्राॅन के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
हरियाणा सरकार ने एक जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगाया और लोगों की भीड़ जमा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. कर्नाटक सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्यों को ओमिक्राॅन के खतरे के बीच सख्ती करने की सलाह दी थी और नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगाने की सलाह भी दी थी, जिसके बाद कई राज्यों ने कोरोना वायरस को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की.
महाराष्ट्र सरकार ने ओमिक्राॅन के खतरे को देखते हुए रात नौ बजे से सुबह के छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और नये साल के जश्न पर भी पाबंदियां लगायी है, ताकि ओमिक्राॅन का प्रसार कम हो. केरल में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर कोविड 19 को लेकर पाबंदियां 31 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय से 28 और कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं जिनमें छात्र तथा तीन कर्मचारी शामिल हैं. इस संस्थान में पिछले एक सप्ताह में अबतक 82 कोरोना पाॅजिटिव मिल चुके हैं. संक्रमितों में अबतक कोई लक्षण नहीं उभरे हैं, उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां वे सामान्य हैं.