Loading election data...

भारत के 7 राज्यों तक पहुंचा ‘ओमिक्रॉन’, अब तक कुल 38 मामले, केरल, आंध्र और चंडीगढ़ में मिला पहला मामला

कोरोना(Corona) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) अब देश के 7 राज्यों तक अपने पांव पसार चुका है. रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में इसके पहले मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश भर में इसके कुल मामले 38 हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 7:47 AM

कोरोना(Corona) के ओमिक्रॉन(Omicron) वैरिएंट का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सुरक्षा उपाय के बावजूद ओमिक्रॉन के मामले लगातार आ रहे है. इसी कड़ी में अब ओमिक्रॉन देश के 7 राज्यों तक अपने पांव पसार चुका है. केंद्र शासित प्रदेश चडीगढ़ सहित 7 राज्यों में अबतक इसके कुल 38 मामले मिल चुके हैं.

कहां कितने ओमिक्रॉन के मामले

देश में मिले ओमिक्रॉन(omicron) के अब तक कुल 38 मामले 7 राज्यों में मिले हैं. सबसे पहला मामला कर्नाटक में आया था जहां अब ओमिक्रॉन के कुल 3 मामले हो चुके हैं. इसके अलावा देश में इसके सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. जहां अब तक इसके कुल 18 मामले हो चुके हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां ओमिक्रॉन के अब तक कुल 9 मामले मिले हैं. वहीं, गुजरात में 3 मामले, दिल्ली में 2 मामले, आंध्र प्रदेश, केरल और चंडीगढ़ एक-एक मामले मिले हैं. बता दें कि ये मामले बढ़ सकते हैं, क्योंकि कई संदिग्ध मरीजों का सैंपल अभी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.

Also Read: Omicron Variant: देश में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वेरिएंट, गुजरात में दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित

केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन(omicron) का पहला मामला सामने आया है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कोच्चि में 6 दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. 8 दिसंबर को उसका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें वह संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. जिसमें कल नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है.

इधर आंध्र प्रदेश में भी रविवार को पहला मामला सामने आया है जिसमें आयरलैंड से विशाखापत्तनम पहुंचे एक विदेशी यात्री में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. बता दें कि संक्रमित पहले मुंबई पहुंचा था. हालांकि पहले कराए गए कोविड टेस्ट(Covid test) में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उसे विशाखापत्तनम जाने की अनुमति मिली थी. हालांकि विजयनगरम में कराए गए दूसरे आरटी-पीसीआर टेस्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

Next Article

Exit mobile version