13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले, 11 राज्यों में 101 केस मिलने के बाद बढ़ी सरकार की टेंशन

91 देशों में फैल चुके ओमिक्रॉन के भारत में भी 101 केस सामने आ चुके हैं. सरकार की चिंता बढ़ गयी है. वैक्सीनेशन और कोरोना गाइडलाइन ही बचायेगा इस खतरनाक वैरिएंट से. Omicron लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें...

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश के 11 राज्यों में 101 केस अब तक सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ गयी है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी.

लव अग्रवाल ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, डेल्टा के मुकाबले बेहद तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक 91 देशों में फैल चुका है. दक्षिण अफ्रीका में तेखा गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैला है.

लव अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया है कि जहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन होगा, वहां कोरोना का नया वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट को बहुत पीछे छोड़ देगा. हालांकि, संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि भारत में कोरोना वैक्सीन की खुराक में तेजी लायी गयी है.

Also Read: Coronavirus : देश पर बढ़ रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, नागपुर में भी एक केस, कुल संक्रमित 37

उन्होंने बताया कि भारत में जितनी तेजी से कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा रही है, उतनी तेजी से किसी और देश में नहीं दी जा रही. अमेरिका में जिस रफ्तार से वैक्सीन लगायी जा रही है, उससे 4.8 गुणा तेजी से भारत में लोगों का टीकाकरण करके सुरक्षा के दायरे में लाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन की तुलना में अपने देश में 12.5 गुणा तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने यह भी बताया कि भारत के लिए राहत की बात यह है कि अब कोरोना वायरस के बहुत कम मामले अपने देश में आ रहे हैं. पिछले 20 दिनों से प्रतिदिन 10 हजार से कम केस आ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम 0.65 फीसदी है.

हालांकि, केरल में अभी भी स्थिति में बहुत सुधार नहीं आया है. देश में कोरोना के जितने एक्टिव केस हैं, उनमें 40.31 फीसदी योगदान सिर्फ केरल का है. केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है. इसके लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह राज्य के स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है.

दिल्ली में 100 बेड का आईसोलेशन वार्ड तैयार

दिल्ली में स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में विशेष ओमिक्रॉन हॉस्पिटल बनाया गया है. यहां 10 संक्रमित आये थे. इनमें से 5 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. एलएनजेपी के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि ओमिक्रॉन हॉस्पिटल में 100 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें ऑक्सीजन सप्लाई के साथ-साथ आईसीयू की भी व्यवस्था है. डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है, उन्हें ओमिक्रॉन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें