भारत में लोगों को डराने लगा ओमिक्रॉन, 111 तक पहुंच गए नए वेरिएंट के कुल मामले, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोरोना संक्रमण के रोजाना आने वाले मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमिक्रॉन और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है.
नई दिल्ली : भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. कर्नाटक में ओमिक्रॉन का पहला मामला आने के 15 दिन बाद 11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके करीब 111 मामले सामने आ चुके हैं. देश में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें लोगों को अनावश्यक यात्रा करने, समारोह आयोजित करने और नए साल का जश्न मनाने से बचने की सलाह दी गई है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में एक दिन के दौरान ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 24 मामले पाए गए. इसके साथ ही, देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 111 तक पहुंच गई. कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 111 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 40 और दिल्ली में 22 हो गई है. इसके साथ ही, तेलंगाना और केरल से दो-दो नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या क्रमश: आठ और सात हो गई है.
20 दिनों में कोरोना संक्रमण की दर 10 हजार से नीचे
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोरोना संक्रमण के रोजाना आने वाले मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमिक्रॉन और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्र और राज्यों सरकार के अधिकारियों के मुताबिक देश में महाराष्ट्र में इस ओमिक्रॉन के 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 8, गुजरात में 5, केरल में 7, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है. देश में सबसे पहले ओमिक्रॉन के दो मामले कर्नाटक में दो दिसंबर को आए थे.
Also Read: बूस्टर डोज से कम हो जाएगा ओमिक्रॉन का खतरा? भारत में अगले साल से इन लोगों को लगेगी तीसरी खुराक
आईसीएमआर ने समारोहों से बचने का दिया सुझाव
उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि चूंकि ओमिक्रॉन पूरे यूरोप और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है, इसलिए अनावश्यक यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए और उत्सवों को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पांच फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की जरूरत है, जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच फीसदी से कम न हो जाए.