Covid In India: चीन में हाहाकार के बीच भारत में मिले ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BF7 के 3 मामले, जानें इसके लक्षण

Covid In India: भारत में ओमिक्रॉन सबवैरिएंट बीएफ.7 के तीन मामले सामने आये हैं. बताया जा रहा है कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं. जबकि, ओडिशा से एक मामला सामने आया है.

By Samir Kumar | December 21, 2022 6:47 PM

Covid In India: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन सबवैरिएंट बीएफ.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आये हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था. उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं. जबकि, ओडिशा से एक मामला सामने आया है.

बीएफ.7 के कारण चीन में संक्रमण के मामलों में आया उछाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आज बुलाई गई कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है. लेकिन, मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रॉन, ज्यादातर बीएफ.7 की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है. इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है.

बीएफ.7 ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप

बीएफ.7 ओमीक्रोन के स्वरूप बीए.5 का उपस्वरूप है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है तथा इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है. यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है.

जानिए क्या है BF.7 से जुड़े लक्षण

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को संक्रमण करता है. इससे संक्रमितों में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकावट जैसे लक्षण दिखते हैं. वहीं, कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़े लक्षणों का भी अनुभव होता है. कोविड-19 के दूसरे वेरिएंट्स के तरह BF.7 भी उन्हीं लोगों को शिकार बनाता है, जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है.

Also Read: China Covid Surges: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले अदार पूनावाला, हमें घबराने की जरूरत नहीं

Next Article

Exit mobile version