कर्नाटक में ओमिक्रॉन का खतरा, शैक्षणिक संस्थाओं में सभी कार्यक्रम 15 जनवरी तक स्थगित

Omicron Variant दुनिया भर में कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर फैली दहशत के बीच भारत के कर्नाटक में भी दो मरीजों में इस वेरिएंट की पुष्टि होने की बात सामने आई है. बताया गया कि दोनों ही संक्रमित मरीज दक्षिण अफ्रीका से आए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 5:40 PM
an image

Omicron Variant दुनिया भर में कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर फैली दहशत के बीच भारत के कर्नाटक में भी दो मरीजों में इस वेरिएंट की पुष्टि होने की बात सामने आई है. बताया गया कि दोनों ही संक्रमित मरीज दक्षिण अफ्रीका से आए थे. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है. कर्नाटक सरकार ने शैक्षणिक संस्थाओं में सभी कार्यक्रम 15 जनवरी तक स्थगित का निर्णय लिया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में सभी कार्यक्रमों को 15 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल में तभी जाने की अनुमति है, जब उन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया हो. उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में फिलहाल कोई बदलाव नहीं (अधिकतम 500) नहीं किया गया है.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित दो मरीजों पर जानकारी देते हुए जॉइंट हेल्थ सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए इन मरीजों में मामलों की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीजों में से एक की उम्र 64 साल है, जबकि एक शख्स की उम्र 46 साल है. केंद्रीय संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जिन दो लोगों में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है और दोनों ही कर्नाटक के रहने वाले हैं. इन दोनों ही मरीजों में मामूली लक्षण ही पाए गए हैं और उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है.

Also Read: ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर स्टडी में खुलासा, डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक पुन: संक्रमण का खतरा
Exit mobile version