Sunil Saraf Harsh Firing: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की बात करें तो ये एक जनवरी का बताया जा रहा है जिसमें नये साल के जश्न पर सुनील सराफ तमंचे पर डिस्को करते दिख रहे हैं. इस दौरान विधायक सराफ नाचते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायर करते हुए भी वीडियो में दिख रहे हैं.
‘मैं हूं डॉन’ गाने पर डांस
इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कांग्रेस नेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ के गाने ‘मैं हूं डॉन’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. मंच पर डांस करते हुए सराफ ने पिस्टल निकाल ली और हवा में फायर कर दिया. मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनूपपुर जिला पुलिस प्रमुख को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कोतमा थाना प्रभारी ने क्या कहा
वायरल वीडियो को लेकर कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बैगा ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि चूंकि स्थानीय विधायक द्वारा आयोजित नये साल की पार्टी में बड़ी संख्या में लोग थे और गोलीबारी के कारण कुछ अप्रिय घटना हो सकती थी.
जन्मदिन में जैसे ही 'मैं हूं डॉन' गाना बजा,शहडोल की कोतमा सीट से कांग्रेस विढ़ायक सुनील सराफ खुद को रोक नहीं पाए.वे नाचते हुए मंच तक पहुंचे और अपनी से रिवॉल्वर फायरिंग कर दी.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.@ABPNews@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @brajeshabpnews pic.twitter.com/4IwP3YxGIF
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) January 2, 2023
पहले भी आ चुके हैं विवादों में
कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने हालांकि दावा किया कि वीडियो में दिख रही बंदूक पटाखे वाली बंदूक है. उन्होंने कहा कि यह एक दिवाली में चलाने वाली बंदूक थी. यहां चर्चा कर दें कि, इसके पहले विधायक सुनील सराफ ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में विवादों में आये थे. उनके खिलाफ महिला ने एफआईआर भी दर्ज कराने का काम किया था. सराफ को 2018 में कोतमा विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट मिला था. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल को हराकर पहली बार विधानसभा में एंट्री ली थी.