Loading election data...

कल राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल गांधी सहित विपक्ष के पांच नेता, कृषि बिल पर दबाव बनाने की कोशिश

Farm Bills : विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल (five leaders of opposition ) जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi), शरद पवार के सहित पांच नेता होंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा. यह जानकारी वामदल के नेता सीताराम येचुरी ने आज मीडिया को दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 6:18 PM

Farm Laws : विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें राहुल गांधी, शरद पवार के सहित पांच नेता होंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा. यह जानकारी वामदल के नेता सीताराम येचुरी ने आज मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कल शाम पांच बजे विपक्ष के पांच नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे और कृषि बिल के प्रति अपनी चिंता से उन्हें अवगत करायेंगे.

सीताराम येचुरी ने बताया कि देश में कृषि बिल को लेकर जिस तरह किसान आंदोलित हैं, यह उचित नहीं है. देश के किसानों को उनका हक मिलना चाहिए. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिर्फ पांच ही नेता को राष्ट्रपति से मिलने की इजाजत दी गयी है.

गौरतलब है कि आज कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने देश में भारत बंद का आह्‌वान किया था, जिसका देशभर में व्यापक असर देखा गया. किसानों के आंदोलन को लेकर सरकार दबाव में है और लगातार यह कह रही है कि एमएसपी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा. ऐसे में विपक्ष ने भी सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत कल शाम राष्ट्रपति से मिलने का समय लिया है.

किसानों का आंदोलन समाप्त हो इसके लिए सरकार भी प्रयासरत है और लगातार किसान नेताओं के साथ बातचीत की जा रही है. आज शाम सात बजे भी किसान नेता और गृहमंत्री अमित शाह के बीच वार्ता होनी है. कल किसान नेताओं और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है जिसके पहले गृहमंत्री अमित शाह आज उनसे बात कर रहे हैं.

इधर किसानों ने अपना प्रदर्शन जारी रखने के लिए रामलीला मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मांगी है. किसान नेताओं का कहना है कि ना तो हम दिल्ली वालों को और ना ही हरियाणा वालों को तकलीफ देना चाहते हैं, इसलिए हमें सरकार रामलीला मैदान में प्रदर्शन की इज़ाजत दे.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version