SCO Summit: शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पीएम मोदी के साथ बातचीत के तुरंत बाद खुद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग कर रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि आज का युग युद्ध का युग नहीं है. समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पुतिन को पीएम मोदी के संदेश के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहने पर व्हाइट हाउस ने टिप्पणी की है.
‘रूस के साथ व्यापार का समय नहीं’
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, “मुझे लगता है कि उज्बेकिस्तान में चीन और भारत दोनों के नेताओं द्वारा जो कुछ भी सुना वो इस बात को बताता है कि पुतिन यूक्रेन में जो कुछ भी कर रहे हैं उसके प्रति उनमे सहानुभूति नहीं हैं.” किर्बी ने कहा कि पुतिन केवल खुद को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग कर रहे हैं. हमें नहीं लगता है कि जो वे यूक्रेन में कर रहे हैं उसके बाद अब रूस के साथ हमेशा की तरह कोई भी व्यापार करने का समय है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत और चीन दोनों ने जो बताया वह दुनियाभर की चिंताओं को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने पुतिन को दिया था संदेश
बता दें कि पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि मैं जानता हूं कि आज का युग युद्ध का नहीं है. हमने इस मुद्दे पर आपसे कई बार फोन पर चर्चा की है कि लोकतंत्र, कूटनीति और संवाद पूरी दुनिया को छूते हैं. पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष पर पीएम मोदी की स्थिति और चिंताओं से अवगत हैं. साथ ही उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो. लेकिन यूक्रेन के नेतृत्व ने बातचीत प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने भारत को एक प्रिय मित्र बताया.