नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 525 नये मामले सामने आने से शनिवार को कुल संख्या तीन हजार पार कर गयी. वहीं इस बीमारी से और 13 लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 75 तक पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में नये मामलों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़ कर 3072 हो गयी है, जिनमें 57 विदेशी नागरिक शामिल हैं. अब भी 2,784 लोगों का संक्रमण के कारण इलाज चल रहा है, जबकि 213 लोग ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में आठ, दिल्ली और गुजरात में दो-दो और तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना वायरस के कारण अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 24 मौतें हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में छह- छह, पंजाब में पांच मौतें हुई हैं. कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन मौतें हुई हैं, जबकि जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में दो-दो मौतें हुईं. आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.- मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बात, कोरोना से मिल कर लड़ने का संकल्प – आयुष्मान लाभार्थियों के लिए सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कोरोना की जांच व इलाज मुफ्त.- 8 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक करेंगे प्रधानमंत्री.- सरकार की सलाह, दीया जलाने से पहले सैनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें- मध्य प्रदेश में आइएएस समेत स्वास्थ्य विभाग की दो शीर्ष महिला अधिकारी संक्रमित.