पार्टी की घोषणा की सूचना पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाइयां, अभिनेता बोले- ”बहुत बढ़िया…, चमत्कार… हो रहा है!!!’

चेन्नई : बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार से अभिनेता बने राजनीतिज्ञ रजनीकांत के प्रशंसकों ने गुरुवार को तिरुचिरापल्ली में जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. मालूम हो कि रजनीकांत ने गुरुवार को ट्वीट कर घोषणा की कि वह जनवरी में एक राजनीतिक पार्टी का शुभारंभ करेंगे और इसके बारे में 31 दिसंबर को घोषणा की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 5:09 PM

चेन्नई : बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार से अभिनेता बने राजनीतिज्ञ रजनीकांत के प्रशंसकों ने गुरुवार को तिरुचिरापल्ली में जमकर पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. मालूम हो कि रजनीकांत ने गुरुवार को ट्वीट कर घोषणा की कि वह जनवरी में एक राजनीतिक पार्टी का शुभारंभ करेंगे और इसके बारे में 31 दिसंबर को घोषणा की जायेगी.

अभिनेता रजनीकांत ने एक ट्वीट में कहा कि तमिलनाडु विधानसभा के लिए आगामी चुनाव भ्रष्टाचार मुक्‍त, पारदर्शी और पक्षपात रहित होगा. साथ ही उन्होंने हाल ही में अपने प्रशंसकों से मुलाकात करने के बाद पार्टी गठन की घोषणा की है. मालूम हो कि तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव अगले वर्ष की पहली छमाही में होना है.

अभिनेता से राजनीतिज्ञ होने के पथ पर अग्रसर रजनीकांत ने कहा है कि ”आगामी विधानसभा चुनावों में, लोगों के समर्थन के साथ, यह निश्चित है कि तमिलनाडु में ईमानदार, मौद्रिक, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त, धर्मनिरपेक्ष और धर्मनिरपेक्ष आध्यात्मिक राजनीति का उदय होगा.” साथ ही कहा है कि ”बहुत बढ़िया…, चमत्कार… हो रहा है!!!”

उन्होंने कहा कि मेरी चिट्ठी सोशल वेबसाइटों और मीडिया में सक्रिय रूप से घूम रही है. सभी जानते हैं कि यह मेरा बयान नहीं है. हालांकि, मेरे स्वास्थ्य और डॉक्टरों द्वारा मुझे दी गयी सलाह के बारे में सारी जानकारी सही है. मैं इस संबंध में अपने रजनी पीपुल्स असेंबली के अधिकारियों से उचित समय पर चर्चा करूंगा और अपनी राजनीतिक स्थिति से लोगों को अवगत कराऊंगा.

रजनीकांत अपने पार्टी अधिकारियों के साथ पिछले कुछ समय से लगातार बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनके हर फैसले में पार्टी नेता उनके साथ हैं, समर्थन करेंगे. अगले साल अप्रैल-मई माह में होनेवाले चुनाव को लेकर रजनीकांत की बढ़ी सक्रियता को देख कर प्रतीत हो रहा है कि वे चुनावी समर में मजबूती के साथ उतरेंगे.

Next Article

Exit mobile version