Onam 2022: केरल सरकार ने आगामी ओणम त्योहार के मद्देनजर राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए 4,000 रुपये के बोनस की घोषणा की है. केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने सोमवार को कहा कि जो सरकारी कर्मचारी बोनस के हकदार नहीं हैं, उन्हें विशेष त्योहार भत्ते के रूप में 2,750 रुपये मिलेंगे.
केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने एक बयान में कहा कि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत 13 लाख से अधिक कर्मचारियों और मजदूरों को सरकार की इस योजना का लाभ होगा. अंशदायी पेंशन योजना के तहत सेवा पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को 1,000 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा.
वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि केरल के सभी सरकारी कर्मचारी अपने मासिक वेतन से पहले 20,000 रुपये की अग्रिम राशि लेने के हकदार होंगे. इसके अलावा अंशकालिक और आकस्मिक कर्मचारियों को उनके वेतन में से 6,000 रुपये की अग्रिम राशि मिल सकेगी.
बता दें कि ओणम त्योहार मुख्य रूप से केरल में मनाया जाता है. इस त्योहार को केरल का राज्यकीय पर्व कहा जाता है. यह राजा महाबली के स्वागत में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है और 10 दिनों तक चलता है. इस वर्ष 8 सितंबर को ओणम त्योहार मनाया जाएगा.
यह त्योहार केरल के महाबली नाम के असुर राजा को समर्पित होता है, ऐसा बताया जाता है कि वह अपनी प्रजा को सुखी व संपन्न रखते थे, एक बार भगवान विष्णु ने वामन अवतार में प्रकट होकर उनसे तीन पग भूमि मंगी और उनका उध्दार किया. तब से लोग मानते हैं कि ओणम के दिन वह धरती पर अपनी प्रजा को देखने आते हैं.
Also Read: Namaz Controversy: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- अपने घर पर नहीं, तो क्या सड़क पर पढूंगा नमाज