12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook में फिर छंटनी की तैयारी! Meta ने कम कर दी 7000 कर्मचारियों की रेटिंग

मेटा (Facebook) में एक बार फिर छटनी की आशंका जताई जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक META ने अपने 7000 कर्मचारियों को ‘सबपर’ रेटिंग दी है.

Facebook Meta Latest News: एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में करीब 11,000 कर्मचारियों को पिंक स्लिप देने के बाद मेटा के हजारों कर्मचारियों को कंपनी से खराब प्रदर्शन की समीक्षा मिली है, जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि, टेक जायंट मेटा में छंटनी का नया दौर शुरू हो सकता है.

7,000 कर्मचारियों को Subpar रेटिंग 

द वॉल स्ट्रीट जर्नल का हवाला देते हुए मनीकंट्रोल ने बताया कि प्रदर्शन समीक्षा के हालिया दौर में लगभग 7,000 कर्मचारियों को मेटा द्वारा ‘subpar’ का दर्जा दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि फर्म ने बोनस मीट्रिक भी दूर किया था. द वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक सूत्र ने रिपोर्ट के अनुसार कहा, “कम रेटिंग से अधिक कर्मचारी मेटा से बाहर निकल सकते हैं.”

Meta के प्रवक्ता ने क्या कहा?

वहीं इस मामले में Meta के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे पास हमेशा उच्च प्रदर्शन का एक लक्ष्य-आधारित ढांचा रहा है, और हमारी समीक्षा प्रक्रिया का उद्देश्य कर्मचारियों को कार्रवाई योग्य बनाने में मदद करते हुए दीर्घकालिक सोच और उच्च गुणवत्ता वाले काम को प्रोत्साहित करना है.”

पहले भी हो चुकी है छंटनी, जुकरबर्ग ने मांगी थी माफी  

आपको बताएं की मेटा के मेनलो पार्क-मुख्यालय वाली फर्म ने अपने 13% वर्क स्ट्रेंथ को खत्म कर दिया था, जिसे लेकर मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नौकरी में कटौती के लिए माफी मांगी और इस कदम के लिए जवाबदेही ली थी. ये उस कंपनी के इतिहास में पहली छंटनी थी जिसका नाम पहले Facebook रखा गया था, और इसकी स्थापना जनवरी 2004 में हुई थी, अक्टूबर 2021 में इसका वर्तमान नाम फिर से रखा गया. फेसबुक के अलावा, यह इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का मूल संगठन भी है.

क्या होता है Pink Slip ?

पिंक स्लिप का मतलब किसी कर्मचारी को दी गई बर्खास्तगी के नोटिस से है. किसी आधिकारिक अधिसूचना में पिंक स्लिप का अर्थ यह है कि श्रमिक की पोजिशन समाप्त कर दी गई है या श्रमिक की सेवाओं की अब कोई आवश्यकता नहीं है.

ऐसे समझिए Subpar रेटिंग को

सामान्य या सामान्य स्तर से नीचे प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सबपर रेटिंग दी जाती है, अगर हम इस लिहाज से समझें तो मेटा ने अपने 7000 वैसे कर्मियों को नोटिस दिया है जिनकी कार्य क्षमता औसत दर्जे की है, जिनकी छटनी भी संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें