पुंछ मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत सेना के पांच जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
पुंछ मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जूनियर कमांड ऑफिसर (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं. सेना के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. उनकी यह मुठभेड़ पुंछ सेक्टर के जंगलों में हुई है. इस जंगल में फिलहाल कम से कम पांच आतंकवादी अभी छिपे हुए हैं.
#Correction: The JCO & four soldiers have lost their lives during a counter-terror operation in Poonch* sector in J&K, say Sources
— ANI (@ANI) October 11, 2021
इससे पहले, सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया. इसके अलावा, अनंतनाग के वेरीनाग इलाके में एक दूसरे मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की यह मुठभेड़ एक सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, बांदीपोरा के गुंडजहांगीर इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े टीआरएफ के इम्तियाज अहमद डार के रूप में की गई है. मारा गया आतंकवादी बांदीपोरा के शाहगुंड में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल था.
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सोमवार की सुबह बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है. मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े टीआरएफ के इम्तियाज अहमद डार के रूप में की गई है. वह बांदीपोरा के शाहगुंड में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल था.
उन्होंने बताया कि बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा और अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के वेरीनाग इलाके के खगुंड में आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हो गई. इसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया. इस इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी
जारी है.