Gold: प्राइवेट पार्ट में छिपा लाया 1 किलो सोना, लेकिन…
Gold: महेंद्र खान के रेक्टम से बरामद किए गए सोने का वजन 1 किलो से ज्यादा था.
Gold: राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशल हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी (Gold smuggling) का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. UAE के अबू धाबी से जयपुर आए एक व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट में 1 किलो से ज्यादा सोना छिपा रखा था. लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों (Customs Officers) को इस बात की जानकरी पहले से ही हो गई थी. जब वह व्यक्ति जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उसे कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया. इसके बाद एक्स-रे स्कैन से जांच करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि उस व्यक्ति के शरीर के अंदर सोने के कैप्सूल छिपे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Bandra Terminus: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
राजस्थान के ब्यावर जिले के रहने वाला महेंद्र खान UAE की राजधानी अबू धाबी से जयपुर एतिहाद एयरवेज की जहाज से पहुंचा था. कस्टम अधिकारियों को इस बात की सूचना मिल चुकी थी कि महेंद्र खान प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा है. एयरपोर्ट पर एक्स-रे स्कैन से जब महेंद्र खान की जांच की गई तो उसके शरीर के भीतर कुछ कैप्सूल जैसे आकार दिखाई दिए. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद कस्टम अधिकारी तुरंत महेंद्र खान को लेकर जयपुर हवाई अड्डे के पास स्थित जयपुरिया अस्पताल पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने मंहेंद्र खान का ऑपरेशन कर रेक्टम के रास्ते से सोने के 3 टुकड़े निकाले.
इसे भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, शव को डीएम परिसर में दफनाया
जब महेंद्र खान से जब कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने एक स्थानीय पैरामेडिकल स्टाफ की सहायता से सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था. महेंद्र खान के रेक्टम से बरामद किए गए सोने का वजन 1 किलो से ज्यादा था. इस सोने की कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने आरोपी महेंद्र खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महेंद्र अभी अस्पताल में भर्ती है. वहीं कस्टम अधिकारियों का कहना है कि सोने की तस्करी से जुड़े इस मामले से अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Iran: क्या इजराइली हवाई हमले के जवाब में पलटवार करेगा ईरान?