One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जा सकता है. कुछ दिनों पहले ही बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि इसी सत्र में सरकार इसे संसद में पेश करेगी.
बीजेपी ने सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप
भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर, 2024 को कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा एवं पारित करने में सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. बीजेपी के मुख्य सचेतक डॉ संजय जयसवाल ने लेटर जारी कर कहा, बीजेपी के सभी सांसद पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करे.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को बताया तानाशाह
‘वन नेशन एक इलेक्शन बिल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “इतना महत्वपूर्ण बिल जिसे वे बदलाव के लिए लाना चाहते हैं, लेकिन सरकार अपनी तानाशाही छोड़ने को तैयार नहीं है. उन्हें सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी और इस पर चर्चा करनी चाहिए थी. आज ‘वन नेशन वन इलेक्शन है, फिर ‘एक राष्ट्र, एक पार्टी’ होगा और फिर ‘एक राष्ट्र, एक नेता’ होगा. हम उनके इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे. उन्हें संविधान में संशोधन करने की जरूरत है, वे दो तिहाई बहुमत कहां से लाएंगे? यह महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.”