19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में आज से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू, जानें कैसे मिलेगा अनाज

One nation one ration card, One nation one ration card bihar, One nation one ration card jharkhand : कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर आज से पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम लागू कर दिया है. इससे देशभर में तकरीबन 60 करोड़ आबादी को लाभ मिल सकता है. सरकार ने इस योजना को मजदूरों के पलायन को देखते हुए लागू किया है. यह योजना मार्च 2021 तक पूरे देश में लागू हो जायेगी. अभी यह सिर्फ 20 राज्यों में लागू होगा.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर आज से पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड सिस्टम लागू कर दिया है. इससे देशभर में तकरीबन 60 करोड़ आबादी को लाभ मिल सकता है. सरकार ने इस योजना को मजदूरों के पलायन को देखते हुए लागू किया है. यह योजना मार्च 2021 तक पूरे देश में लागू हो जायेगी. अभी यह सिर्फ 20 राज्यों में लागू होगा.

केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर बताया कि देश में आज से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हो गयी है, इस योजना से 20 राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 31 अगस्त तक हम इसमें तीन और राज्यों को जोड़ेंगे. वहीं 2021 तक यह पूरे देश में लागू हो जायेगा.

इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि वन नेशन वन राशन कार्ड को अगस्त 2020 तक पूरी तरह में लागू कर दिया जाएगा जिससे 23 राज्यों को 67 करोड़ लोगों को लाभ होगा. पीडीएस योजना के 83 फीसदी लाभार्थी इससे जुड़ जाएंगे. मार्च 2021 तक इसमें 100 फीसदी लाभार्थी जुड़ जाएंगे. देश के किसी भी कोने में लोग अपने राशन कार्ड से उचित मूल्य पर दुकान से राशन का लाभ ले सकेंगे

Also Read: कल से बदल रहे हैं आधार, पैन और राशन कार्ड को लेकर कई नियम, आपके लिए जानना है जरूरी

वन नेशन वन राशन कार्ड क्या है?– वन नेशन वन राशन कार्ड एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें देश के गरीबों को कहीं भी एक ही राशन कार्ड के जरिए अनाज मिल सकता है. इस योजना से प्रवासी मजदूरों को सबसे अधिक फायदा मिल सकता है. इस योजना के लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी है. देश में अभी तक सिर्फ 20 राज्यों ने इसके लिए सहमति दी है. माना जा रहा है कि अन्य राज्य भी जल्द ही अपनी सहमति प्रदान कर सकते हैं.

ऐसे मिलेगा फायदा- इस योजना का लाभ लेने के लिए दो चीजों की सबसे अधिक जरूरत है. इसमें पहला है, राशन कार्ड और दूसरा, आधार कार्ड. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराकर वैरिफिकेशन किया जायेगा और इसी आधार पर देश में किसी भी हिस्से में आप राशन ले सकते हैं. हर राशन की दुकान पर अब ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा होगा, जिससे अनाज लेने वाले का वैरिफिकेशन किया जायेगा.

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें