18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

One Rank One Pension योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, रक्षा राज्य मंत्री ने संसद में कही यह बात

संसद में राजमोहन उन्नीथन ने पूछा- रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति क्‍या है? रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा-

One Rank One Pension Scheme Latest Update: वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर देशभर में लंबे समय से चर्चा चल रही है. अब इसपर बड़ा अपडेट आया है. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में महत्वपूर्ण बात कही है. संसद में राजमोहन उन्नीथन ने पूछा- क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति क्‍या है? रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा- सरकार ने रक्षा मंत्रालय के दिनांक 07.1.2015 के पत्र संख्या 12 (1)/2014/ रक्षा (पेंशन/पॉलिसी)- भाग-II द्वारा वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) कार्यान्वित की है और रक्षा मंत्रालय के दिनांक 03.02.2016 के पत्र सं.12(1)/2014/ रक्षा (पेंशन /पॉलिसी)- भाग-II द्वारा पेंशन के निर्धारण हेतु तालिकाएं जारी की गईं थीं.

सांसद राजमोहन उन्नीथन का दूसरा सवाल था- क्या सेना के पूर्व सैनिक लंबे समय से ओआरओपी योजना में संशोधन की मांग कर रहे हैं और अगर हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है. अपने तीसरे सवाल में उन्होंने पूछा- क्या उच्चतम न्यायालय ने इस वर्ष 22 मार्च को सरकार को तीन महीने के भीतर पूर्व सैनिकों की पेंशन को संशोधित करने का निर्देश दिया है. यदि हां, तो इस पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया है?

Also Read: वन रैंक वन पेंशन पर SC ने सरकार के फैसले को रखा बरकरार, कहा- केंद्र की अधिसूचना में कोई दोष नहीं

वन रैंक वन पेंशन योजना से जुड़े इन सवालों के जवाब में रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा- माननीय उच्चतम न्यायालय ने अपने दिनांक 16.03.2022 के आदेश द्वारा निर्देश दिया है कि दिनांक 7 नवंबर, 2015 की सूचना के अनुसार, पुनर्निर्धारण कार्य पांच वर्ष समाप्त होने पर 1 जुलाई, 2019 से किया जाएगा. दिनांक 01.07.2019 से ओआरओपी के तहत पेंशन में संशोधन के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें