15 अगस्त पर देश को दहलाने की साजिश का खुलेगा राज, जम्मू-कश्मीर में जिंदा आतंकी धराया, एक ढेर
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया है. एक अन्य आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. शुक्रवार को भी दो आतंकवादी मारे गये थे.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को अहले सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के एक जिंदा आतंकी को पकड़ा है. उससे कई राज खुलने की उम्मीद है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मारे गये आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के मोचुवा इलाके में तलाश अभियान शुरू किया था.
जिस समय सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे, आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी और अभियान मुठभेड़ में बदल गया. मारे गये आतंकवादी के पास से एक एके 47 और पिस्तौल बरामद हुए हैं. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. दिल्ली समेत कई जगहों पर आतंकवादी हमले की एजेंसियों ने सूचना दी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस और सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. 15 अगस्त को कश्मीर को दहलाने की भी साजिश रची जा रही है. ऐसे में सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकवादियों का चुन चुनकर सफाया कर रहे हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के बनिहाल में शुक्रवार देर रात हुए धमाके में 2 लोग घायल हो गये हैं. पुलिस धमाके के कारणों का पता लगा रही है. वहीं, शुक्रवार को भी राजौरी जिले के मोचवा इलाके में एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गये थे. कल जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया था कि तीन से चार आतंकवादियों का एक समूह है. पुलिस इनकी तलाश में थी.
उन्होंने कहा कि इनमें से दो विदेशी आतंकवादी हैं. ये शायद कश्मीर की ओर से जम्मू आये हैं. इनके जंगल में छुपे होने की खबर पर जब पुलिस वहां पहुंची तो आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गयी और दो आतंकवादी मारे गये. दो की तलाश अब भी जारी है.
Posted By: Amlesh Nandan.