मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) का हेलीकॉप्टर को मंगलवार को मुंबई के पास अरब सागर में रिग के पास आपात लैंडिंग कराई गई. ओएनजीसी के इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट और 7 यात्री समेत कुल नौ लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इनमें से करीब 6 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि बचाव कार्य अब भी जारी है.
ओएनजीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुंबई हाई में ओएनजीसी के रिग ‘सागर किरण’ के पास एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिग कराई गई. कंपनी ने बताया कि अब तक करीब 6 लोगों को बचाया जा चुका है. कंपनी ने कहा कि बाकी के अन्य लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को आपातकालीन स्थिति में अरब सागर में कंपनी के एक रिग के पास उतरा. कंपनी ने कहा कि इसमें दो पायलट सहित नौ लोग सवार थे. ओएनजीसी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक नौ में से 6 लोगों को बचाया गया है और अन्य को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. हेलीकॉप्टर में ओएनजीसी के छह कर्मचारी सवार थे और एक व्यक्ति कंपनी के साथ काम करने वाले ठेकेदार से संबंधित था.
हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में उतरने के लिए फ्लोटर्स का उपयोग करना पड़ा, जो ऐसे तांबे से जुड़े होते हैं, जो कर्मचारियों और सामान को किनारे से अपतटीय प्रतिष्ठानों तक ले जाते हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन परिस्थितियों के कारण आपातकालीन लैंडिंग हुई. अन्य विवरण का भी इंतजार है.
ओएनजीसी के अरब सागर में कई रिग और प्रतिष्ठान हैं, जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित भंडार से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है. ओएनजीसी ने ट्वीट किया कि अरब सागर स्थित मुंबई हाई में ओएनजीसी रिग सागर किरण के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना, सात यात्री और दो पायलट सवार। चार को बचाया गया. बचाव अभियान तेजी से जारी है.