Loading election data...

ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री के प्रसार मामले सीबीआई ने 7 लोगों को किया अरेस्ट

Online Child Sexual Abuse Exploitation Case सीबीआई (CBI) ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री के कथित प्रसार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 7:16 PM

Online Child Sexual Abuse Exploitation Case सीबीआई (CBI) ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण सामग्री के कथित प्रसार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि उसने कथित ऑनलाइन से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में दिल्ली, ढेंकनाल (ओडिशा), नोएडा (यूपी), झांसी (यूपी), तिरुपति (आंध्र प्रदेश) सहित विभिन्न स्थानों से अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, इनमें दिल्ली से राम गौतम, सतेंद्र मित्तल एवं पुरुषोत्तम, ओडिशा से सुरेंद्र कुमार नायक, नोएडा से निशांत जैन, झांसी से जितेंद्र कुमार और तिरुपति से टी मोहन कृष्ण को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार को सीबीआई दिल्ली से गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी, जबकि बाकी के लिए उन्हें आगे की जांच के वास्ते दिल्ली लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध किया जायेगा.

मीडिया रिपोर्ट में सीबीआई के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस इस मामले में जांच आगे बढ़ने पर और भी गिरफ्तारियां संभव है. इससे पहले सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा था कि यह आरोप लगाया गया था कि भारत और विदेशों के विभिन्न हिस्सों में व्यक्तियों के विभिन्न समूह विभिन्न सोशल मीडिया मंच व समूहों के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री को प्रसारित करने, संग्रहीत करने और देखने में शामिल थे. यह भी आरोप लगाया गया था कि लोग सोशल मीडिया समूहों व मंचों पर लिंक, वीडियो, चित्र, पोस्ट और ऐसी सामग्री का प्रचार कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 14 नवंबर को बाल दिवस पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था. जिसमें 83 आरोपियों के खिलाफ 23 प्राथमिकी दर्ज की गई थी जो अगले दिन तक जारी रही. इस अभियान में करीब पचास से अधिक सोशल मीडिया समूहों को लक्षित किया. जिनमें 5000 से अधिक कथित अपराधी पाकिस्तान, कनाडा, बांग्लादेश, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, अजरबैजान, श्रीलंका, अमेरिका, सऊदी अरब, यमन, मिस्र , ब्रिटेन, बेल्जियम और घाना जैसे देशों के कुछ आरोपियों के साथ बाल यौन शोषण सामग्री साझा कर रहे थे.

Also Read: इंस्टैंट पर्सनल लोन देने वाली कंपनी फिनटेक के ठिकानों पर आईटी की रेड, विदेशी नागरिकों के भी बयान दर्ज

Next Article

Exit mobile version