हरियाणा पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्राड का भंडाफोड़ किया है. हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जिसमें ऑनलाइन साइबर फ्राड गैंग का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने गिरोह के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के बाद पुलिस ने यहां से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Police bust two online cyber fraud gangs in Sirsa, Haryana, arresting 11 of its members on charges of defrauding a large number of people through online companies like Amazon. 607 SIM cards, 22 mobile phones & 2 laptops also recovered: Haryana Police pic.twitter.com/THunu79FrO
— ANI (@ANI) November 19, 2020
आरोपी ऑनलाइन लोगों को अपना शिकार बनाते थे. कई बड़ी कंपनियों के नाम से लोगों से ठगी की जाती थी. आरोपियों के पास से 607 सिम कार्ड, 22 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप बरामद हुए हैं जो इस लूट में इस्तेमाल करते थे. इसी के माध्यम से वह लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन्होंने अबतक कितने की ठगी की है और कैसे – कैसे लोगों को शिकार बनाया है.
Also Read: पाकिस्तानी अदालत ने आतंकी हाफिज सईद को भेजा जेल, हुई 10 साल की सजा
पुलिस इस गैंप से यह भी पूछताछ कर रही है कि इनते तार और किन राज्यों से जुड़े हैं. पुलिस दूसरे राज्यों से भी इनके नेटवर्क की तलाश कर रही है. आरोपी जाली दस्तावेज के आधार पर पहले सिम कार्ड खरीदते थे और इसके बाद अमेजॉन, धनी, पे-जैप जैसी ऑनलाइन कंपनियों द्वारा लोगों को कैश के रूप में दिए जाने वाले पैसे खुद अपने ऐप में ले आते थे.
Also Read: देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है कांग्रेस और सीपीएम जैसी पार्टी : केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधर
पुलिस ने छापेमारी के दौरान इनके पास से कई जाली दस्तावेज भी बरामद किये हैं. एसपी भूपेंदर सिंह ने कहा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह बड़े गिरोह का एक हिस्सा हों. इन लोगों से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak